एलईडी के साथ मिलेंगी एलईडी ट्यूबलाइट और पंखे

जागरण संवाददाता, पंचकूला : हरियाणा बिजली वितरण निगमों ने उजाला योजना में एक और कदम बढ़ाते हुए हरियाण

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 07:28 PM (IST)
एलईडी के साथ मिलेंगी एलईडी ट्यूबलाइट और पंखे

जागरण संवाददाता, पंचकूला : हरियाणा बिजली वितरण निगमों ने उजाला योजना में एक और कदम बढ़ाते हुए हरियाणा में एलईडी बल्ब के साथ-साथ एलईडी ट्यूब लाइट और एनर्जी एफिशिएंट पंखे उपलब्ध करवाने की योजना शुरू की है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के चेयरमैन शत्रुजीत कपूर, आइपीएस ने वीरवार को विद्युत सदन, पंचकूला में आयोजित समारोह में 20 वॉट की एलईडी ट्यूब लाइट व 50 वॉट के एनर्जी एफिशिएंट पंखे के वितरण का उद्घाटन किया।

यह योजना बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सुविधा देने व वार्षिक बिजली खपत को कम करने के साथ-साथ वातावरण संरक्षण के लक्ष्य से शुरू की गई थी। योजना के तहत अब तक पूरे प्रदेश में 67 लाख एलईडी बल्ब वितरित किए जा चुके हैं। जिससे प्रतिदिन 5.62 लाख यूनिट और प्रतिवर्ष 16.88 लाख यूनिट बिजली की बचत की जा रही है।

आने वाले छह महीने में निगमों द्वारा 30 लाख एलईडी ट्यूब लाइट व 5 लाख एनर्जी एफिशिएंट पंखे वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऐसा करने से प्रतिवर्ष 14.7 करोड़ यूनिट बिजली की बचत की जा सकेगी। ये एलईडी ट्यूब लाइट व एनर्जी एफिशिएंट पंखे बिजली निगमों के सभी कार्यालयों में कम दरों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। एक 20 वॉट एलईडी ट्यूब लाइट 230 रुपये में उपलब्ध करवाई जा रही है जबकि बाजार में इसकी कीमत 400 से 500 रुपये तक है। वहीं 50 वॉट का एक एनर्जी एफिशिएंट पंखा मात्र 1150 रुपये में उपलब्ध करवाया जा रहा है, बाजार में इसकी कीमत 1600 से 1800 रुपये तक है। उपभोक्ता एक एलईडी ट्यूबलाइट का प्रयोग कर अपने बिजली बिल में प्रतिवर्ष 216 रुपये और एक एनर्जी एफिशिएंट पंखे का प्रयोग कर प्रतिवर्ष 470 रुपये तक की कटौती कर पाएगा।

chat bot
आपका साथी