जेबीटी आज कोर्ट में पैरवी का करेंगे इंतजार, फिर होगा संग्राम

जागरण संवाददाता, पंचकूला : पिछले 65 दिनों से हरियाणा सरकार से नियुक्ति पत्र की माग को लेकर धरने एवं

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 09:06 PM (IST)
जेबीटी आज कोर्ट में पैरवी का करेंगे इंतजार, फिर होगा संग्राम

जागरण संवाददाता, पंचकूला : पिछले 65 दिनों से हरियाणा सरकार से नियुक्ति पत्र की माग को लेकर धरने एवं क्त्रमिक अनशन बैठे जेबीटी टीचर बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में पैरवी का नतीजा देखने के बाद अपने आदोलन को संग्राम का रूप दे देंगे। यदि कोई हल नहीं निकला, तो विधानसभा क्षेत्रों में धरने, प्रदर्शन, विधायकों एवं सासदों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे, साथ ही पुतले फूंकेंगे। यदि आत्मदाह की भी नौबत आई, तो उससे भी पीछे नहीं हटेंगे। बता दें कि 14 अगस्त, 2015 को 9455 जेबीटी अध्यापकोंकी लिस्ट आउट हुई थी पर उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिये गए, जिस कारण जेबीटी अध्यापकों ने धरना प्रदर्शन किया था, तो उन्हें सरकार द्वारा यह आश्वासन मिला कि एक जुलाई तक उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। जब जुलाई में भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो उन्होंने दुबारो से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उस समय मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें 31 जुलाई तक नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया गया, पर अभी तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। जिसके विरोध में उन्होंने यह अनिश्चितकालीन क्त्रमिक अनशन शुरू किया था। मौके पर किशोर जावलिया, धर्मवीर लठवाल, जितेंद्र चौपड़ा, वीरेंद्र, किरमलिक, सोनिया, अमरीक सिंह, आनंद, प्रदीप श्योराण, धमर्ेंद्र स्वामी, बलजीत दून, प्रोमिला बागड़, प्रीति, मधु शर्मा वत्स आनंद कोसली, विरेंद्र धनखड़ी, अनिल धनखड़, दिनेश, जितेंद्र मलिक, सन्नी देवी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी