पैकेज--एसआइएस में मनाया बाल दिवस

संस, डेराबस्सी : श्री सुखमनी इटरनेशनल स्कूल डेराबस्सी में शुक्रवार को बाल दिवस बडी धूमधाम से मनाय

By Edited By: Publish:Fri, 14 Nov 2014 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 14 Nov 2014 07:14 PM (IST)
पैकेज--एसआइएस में मनाया बाल दिवस

संस, डेराबस्सी : श्री सुखमनी इटरनेशनल स्कूल डेराबस्सी में शुक्रवार को बाल दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों तथा स्टाफ ने मिलकर ज्ञान तथा मस्ती से सराबोर गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। स्कूल के चेयरमैन प्रो अवतार सिंह तथा डायरेक्टर कंवलजीत कौर ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनसे अपील की कि वे जीवन के इस अहम पड़ाव बचपन का खुल कर आनंद उठाएं। इस अवसर पर प्रिंसिपल श्रीमती सुदेशना शर्मा ने बच्चों को इस दिवस की बधाई देते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना की तथा अच्छा इसान बनने को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के नेता होते हैं।

chat bot
आपका साथी