माफी मांगने पर पसीजे यूपी के विधायक

पलवल : राजस्थान के मेहंदीपुर बाला जी में भगवान के दर्शन करने जा रहे यूपी के कुशीनगर के हाटा से विधायक जटाशंकर त्रिपाठी से टोल टैक्स अदा करने को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तुमसरा टोल नाके के कर्मचारियों बदतमीजी पर उतर गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 07:18 PM (IST)
माफी मांगने पर पसीजे यूपी के विधायक
माफी मांगने पर पसीजे यूपी के विधायक

फोटो 21

- तुमसरा टोलनाका कर्मियों पर लगाया था बदसलूकी का आरोप

जागरण संवाददाता, पलवल : राजस्थान के मेहंदीपुर बाला जी में भगवान के दर्शन करने जा रहे यूपी के कुशीनगर के हाटा से विधायक जटाशंकर त्रिपाठी से टोल टैक्स अदा करने को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तुमसरा टोल नाके के कर्मचारी बदतमीजी पर उतर आए। त्रिपाठी द्वारा खुद को विधायक बताने पर टोल कर्मियों ने कह दिया कि उनके आगे से रोज ऐसे 36 विधायक गुजरते हैं। विधायक ने टोल टैक्स के 150 रुपये अदा कर दिए, लेकिन साथ ही पुलिस मुख्यालय को भी फोन कर दिया। वापसी में वे टोल पर फिर से रुके तथा टोलकर्मियों के गलती महसूस करने पर उन्हें माफ भी कर दिया।

जानकारी के अनुसार विधायक जटाशंकर त्रिपाठी सोमवार को अपनी निजी स्विफ्ट कार से दिल्ली से बाला जी के दर्शन करने के लिए चले थे। तुमसरा टोल नाके पर जब उनकी कार के चालक ने टोलकर्मियों को कहा कि कार में विधायक जी बैठे हैं तो टोलकर्मी ने कहा कि तुम्हारे जैसे 36 विधायक देखेहैं, यहां से निकलना है तो टोल टैक्स देना ही होगा। टोलकर्मी की यह बात विधायक जी को नागवार गुजरी तथा उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर टोल कर्मियों द्वारा बदसलूकी करने तथा जबरन टोल वसूलने की शिकायत की।

यूपी के विधायक की शिकायत पर पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई तथा सदर थाना प्रभारी देवेंद्र ¨सह ने उनसे घटना का पता लगाने के लिए फोन किया। विधायक ने बाला जी भगवान के दर्शन कर वापस आते समय टोल नाके पर ही सदर थाना प्रभारी से बात की। इसी बीच टोल प्रबंधन ने टोल कर्मी के व्यवहार के लिए विधायक त्रिपाठी से माफी मांगी, जिस पर उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए उन्हें माफ कर दिया। विधायक की शिकायत पर में टोल पर गया था। टोल कर्मियों द्वारा विधायक से अपने कथन के लिए माफी मांग ली तो उन्होंने टोलकर्मियों को माफ कर दिया। किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई थी, लिहाजा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

- देवेंद्र ¨सह, सदर थाना प्रभारी

chat bot
आपका साथी