आग से फसल अवशेष जलकर हुआ राख

संस, होडल: समीपवर्ती गांव गोडोता के निकट खेतों में कंबाइन से कटे गेहूं खेत में खड़े फसल अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Apr 2018 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 18 Apr 2018 07:48 PM (IST)
आग से फसल अवशेष जलकर हुआ राख
आग से फसल अवशेष जलकर हुआ राख

संस, होडल: समीपवर्ती गांव गोडोता के निकट खेतों में कंबाइन से कटे गेहूं खेत में खड़े फसल अवशेष में आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। जब तक किसान और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक तूड़ा जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। किसानों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण सफलता नहीं मिल सकी। किसान प्रताप ¨सह, लक्ष्मण, परसी, अशोक, भर्ती, वीरेंद्र, वीरू, घुररू, जयप्रकाश, नीलू,मिट्ठन आदि का कहना था कि बिगड़ते मौसम को देखते हुए उन्होंने जैसे तैसे कंबाइन मशीन से गेहूं की फसल कटवा ली थी, लेकिन तूड़े को बाद में कटवाने के लिए छोड़ दिया था। बुधवार को तेज हवा के साथ खेतों में आग लग गई, जिससे पशु चारा जल गया।

chat bot
आपका साथी