फालोअप : भैंस चोरी करने आए युवक के हत्यारोपित को भेजा जेल

पलवल : सदर थाना पुलिस ने गांव बहरोला में भैंस चोरी करने आए एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोपित बहरोला निवासी रामकिशन को सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Aug 2018 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 06 Aug 2018 08:09 PM (IST)
फालोअप : भैंस चोरी करने आए युवक के हत्यारोपित को भेजा जेल
फालोअप : भैंस चोरी करने आए युवक के हत्यारोपित को भेजा जेल

- मृतक के शव का पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

जागरण संवाददाता, पलवल : सदर थाना पुलिस ने गांव बहरोला में भैंस चोरी करने आए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोपित बहरोला निवासी रामकिशन को सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस दो अन्य आरोपितों प्रकाश व बीर ¨सह की तलाश में भी दबिश दे रही है। वहीं मृतक की तीन दिन बाद भी पुलिस शिनाख्त कराने में कामयाब नहीं हो पाई, जिसके चलते सोमवार को पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करा दिया।

बता दें कि शुक्रवार की सुबह गांव बहरोला में एक युवक का अर्धनग्न शव बरामद हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी देवेंद्र ¨सह पुलिस बल के साथ जब घटनास्थल पर पहुंचे तो मृतक के भैंस चोरी के लिए गांव में आने की बात कही गई। गांव में पुलिस के समक्ष घटनास्थल के समीप मंदिर के महंत व आरोपितों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि चोरी करने आए दो लोग फाय¨रग कर फरार हो गए, जबकि एक को काबू कर लिया जिसकी तीनों भाईयों रामकिशन, प्रकाश व बीर ¨सह द्वारा की गई पिटाई से मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था जबकि मृतक व उसके साथियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया था। मृतक की शिनाख्त न हो पाने के चलते शव का पुलिस ने सोमवार को अंतिम संस्कार कराया। हत्या के आरोपित रामकिशन को रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस सारे मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।

- देवेंद्र ¨सह, सदर थाना प्रभारी

chat bot
आपका साथी