दहेज हत्या में पति सहित पांच नामजद

पलवल : राजस्थान के जिला अलवर के गांव नेतवाडी निवासी बलवीर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होने अपनी बेटी सुशीला की शादी 2

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 07:44 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 07:44 PM (IST)
दहेज हत्या में पति सहित पांच नामजद
दहेज हत्या में पति सहित पांच नामजद

जासं, पलवल : राजस्थान के जिला अलवर के गांव नेतवाडी निवासी बलवीर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होने अपनी बेटी सुशीला की शादी 28 अप्रैल 2015 को गांव बामनीखेड़ा निवासी नरोत्तम के साथ की थी। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत अनुसार दान-दहेज भी दिया था। लेकिन सुशीला के सुसराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नही हुए और अक्सर उसे दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते रहे और दहेज में एक कार व दो लाख रुपये की मांग करने लगे। पीड़ित द्वारा दहेज लोभियों की मांग पूरी न करने पर सुशीला को उसके पति, ससुर रघुवीर, सास लक्ष्मी देवी, ननंद शाराद, जेठ सतीश, व गांव बढऱाम निवासी नन्दोई वेद ने गत दो सितंबर को जहरीला पदार्थ खिला दिया।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपितों ने फोन करके उन्हें बताया था कि उनकी बेटी सुशीला की तबीयत खराब है। सूचना मिलते ही वे अपनी बेटी की सुसराल पहुंचे तो पता चला कि उनकी बेटी फरीदाबाद के किसी निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपितों ने मिलकर उसकी बेटी को जहर खिलाया है तथा अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी