मौलवी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद हंगामा, ऑनर किलिंग का आरोप Palwal News

पलवल जिले के हथीन में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम मौलवी उमर शहीद बताया जा रहा है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 03:58 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 09:40 PM (IST)
मौलवी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद हंगामा, ऑनर किलिंग का आरोप Palwal News
मौलवी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद हंगामा, ऑनर किलिंग का आरोप Palwal News

हथीन (पलवल), जेएनएन। हथीन शहर के जयंती मोड़ के समीप बड़ी मस्जिद रोड पर रविवार की सुबह करीब पौने आठ मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने गांव मीठाका निवासी मौलवी उमर सैद की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड से गुस्साए कस्बे के समुदाय विशेष के लोगों ने शहर के जयंती मोड़ पर जाम लगा दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी हितेश यादव भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाकर जाम को खुलवाया।

पुलिस के समक्ष मृतक के पिता दाऊद ने आरोप लगाया कि उमर की हत्या उसके साथ करीब सात माह से उसके साथ रह रही गैर समुदाय की महिला के परिजनों ने कराई ही। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सभी नामजद आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। रविवार की देर शाम पुलिस बल की मौजूदगी में उमर के शव को गांव में ही सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

 

मृतक के पिता दाउद ने शिकायत में कहा है कि मौलवी उमर मोटरसाइकिल पर जयंती मोड़ स्थित कॉलोनी से इंवर्टर को ठीक कराने के लिए बाजार गया था। रास्ते में बड़ी मस्जिद से करीब 50-60 मीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जो कि उमर के सिर, कनपटी, पीठ और भी कई स्थानों पर लगी। मौके पर ही उमर की मौत हो गई। वहीं, मृतक के साथ रह रही महिला ने भी सात फरवरी 2019 को उमर के साथ शादी का दावा करते हुए कहा कि उसके पिता और परिजनों ने पहले ही गोली मारकर हत्या करने की धमकी दे रखी थी।

पुलिस ने रेवाड़ी जिले के थाना बावल अंतर्गत गांव मंगलेश्वर गुजर माजरा निवासी जसवंत सिंह, सतवीर सिंह, रविंद्र, बीरसिंह, सूबेसिंह, धर्मवीर, सतपाल सिंह, सतेंद्र सिंह, हवासिंह व जिला झज्जर गांव हतोली निवासी नरेंद्र लोहिया और उत्तरप्रदेश के जिला गौतमबुद्ध निवासी चरणसिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपितों के घर झाड़-फूंक करने जाता था मृतक मौलवी
पुलिस व पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उमर सैद पुत्र दाऊद मदरसे में कारी (मौलवी) के तौर पर बच्चों को पढ़ाने का काम करता था और झंड-फूंक का काम भी करता था। करीब चार वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात थाना बावल के गुजर माजरा के गांव मंगलेश्वर निवासी जसवंत सिंह से हुई। जिसके चलते उमर का उसके घर आना जाना लगा रहा और जसवंत की बेटी से उसकी मुलाकात हुई।

बेटी धर्म परिवर्तन कर आयशा बनकर उमर के साथ रहने लगी। जब दोनों के संबंधों का पता जसवंत सिंह और उसके परिवार वालों को लगा तो उन्होंने दोनों को समझाया। लेकिन युवती उमर के पास हथीन आ गई। परिवार जनों के अनुसार दोनों ने हाईकोर्ट में पुलिस प्रोटेक्शन की अर्जी लगाई हुई थी, जिसकी 16 सितंबर को सुनवाई थी।

बता दें कि उमर सैद का निकाह करीब 15 वर्ष पहले जिला नूंह जिले के गांव मेवली निवासी रशवीना के साथ हुआ था। दोनों को शादी के बाद चार बच्चे (दो लड़के व दो लड़कियां) भी हुए और उमर परिवार के साथ जयंती मोड़ के समीप ही रह रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हथीन थाना प्रभारी
जयराम ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर सभी आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है तथा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

ये भी पढ़ेंः दीवार तोड़कर जेवरों के साथ 5 पानी की बोतलें और एक दर्जन केले भी साथ ले गए चोर

chat bot
आपका साथी