बीएसएफ के जवान शशांक रावत का निधन

बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात पलवल के 2

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:34 AM (IST)
बीएसएफ के जवान शशांक रावत का निधन
बीएसएफ के जवान शशांक रावत का निधन

संवाद सहयोगी, हथीन : बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात पलवल के 28 वर्षीय शशांक रावत का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। शशांक रावत पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान हृदय गति रूकने से शशांक का निधन हो गया।

उनका पार्थिव शरीर आदर्श कालोनी पलवल स्थित निवास स्थान पर लाया गया और सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। पलवल के विधायक दीपक मंगला ने शहीद शशांक रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विधायक ने कहा कि शशांक रावत व्यवहार कुशल थे। उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है। इस मौके पर जिला सैनिक बोर्ड, प्रशासन के अधिकारीगण व लोगों ने भी पुष्प अर्पित किए। बता दें कि शशांक रावत मार्च 2018 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। शशांक के पिता शिवचरण रावत पलवल के गांव धतीर में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं और माता सुनीता निजी स्कूल में शिक्षिका हैं।

बहन महिमा रावत श्रीनगर में एमबीबीएस डाक्टर हैं। शशांक के पिता शिवचरण रावत ने शहीद को मुखाग्नि दी। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र का एक वीर सपूत मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीद हो गया। जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।

chat bot
आपका साथी