पहले चरण में 4300 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वैक्सीन लांच करने के साथ ही 16 जनवरी से टीकाकरण के आदेश जारी कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 07:13 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 07:13 PM (IST)
पहले चरण में 4300 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका
पहले चरण में 4300 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

जागरण संवाददाता, पलवल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वैक्सीन लांच करने के साथ ही 16 जनवरी से टीकाकरण के आदेश जारी कर दिए हैं। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए 4300 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल समेत पांच स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित किया है, जहां पर टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा। टीका लगाने के लिए प्रत्येक केंद्र पर पांच सदस्यीय टीम तैनात रहेगी।

कंधे के पास बांह पर लगेगा टीका

टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डाक्टर योगेश मलिक ने बताया कि टीका कंधे के पास बांह पर लगाया जाएगा। इंसुलिन वाली छोटी सीरिज उपयोग की जाएगी। वैक्सीन दो डोज में होगी। पहली के बाद दूसरी डोज 28 दिन के बाद लगाई जाएगी। पहला चरण खत्म होने के बाद दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स, व तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। डाक्टर मलिक ने बताया कि कोरोना टीका को रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 24 कोल्ड चेन सेंटर तैयार किए गए हैं। अब टीके का इंतजार है। इसे दूसरी वैक्सीन से अलग दो से आठ डिग्री के तापमान पर रखा जाएगा। टीका लगाने के बाद मिलेगा ई प्रमाण पत्र

कोरोना टीकाकरण करवाने पर लाभार्थियों को ई-प्रमाण पत्र दिया जाएगा। पहला डोज लगवाने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर टीका लगने का एसएमएस भेजा जाएगा। 28 दिन बाद दूसरी खुराक लगने पर सर्टिफिकेट के तौर पर क्यूआर कोड मोबाइल पर भेजा जाएगा। इस कोड को स्कैन करने पर उसमें पूरी जानकारी रहेगी। इसमें मरीज का नाम, उम्र, बूथ की जानकारी, पहला और दूसरा टीका कब लगा, यह सब बताया जाएगा। टीका लगवाने वाला इसे ई प्रमाण पत्र के तौर पर उपयोग कर सकेगा।

chat bot
आपका साथी