कांग्रेस ने किसानों को केवल दुख दिया: गुर्जर

संवाद सहयोगी, होडल : केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Sep 2017 04:50 PM (IST) Updated:Thu, 21 Sep 2017 04:50 PM (IST)
कांग्रेस ने किसानों को केवल दुख दिया: गुर्जर
कांग्रेस ने किसानों को केवल दुख दिया: गुर्जर

संवाद सहयोगी, होडल : केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में किसानों को केवल दुख ही दिया था। किसानों को मुआवजा देने के बजाय मुआवजे के नाम पर उनका भद्दा मजाक बनाया गया।

गुर्जर बृहस्पतिवार को जिला परिषद चेयरपर्सन चमेली देवी सोलंकी के डबचिक पर्यटन केंद्र के निकट स्थित कार्यालय शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लोगों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम विभाग के वाइस चेयरमैन हरीप्रकाश गौतम ने की। इस मौके पर पार्टी कार्यकता्रओं ने मंत्री गुर्जर को फूल-मालाओं व बुक्के देकर स्वागत किया। उन्होंने नींव की ईंट रखकर कार्यालय का शिलान्यास किया।

गुर्जर ने कहा कि अगर पिछले 68 सालों में सरकारें अगर किसानों की ओर ध्यान देती तो आज किसानों की हालत यह नहीं होगी। किसानों को पिछली सरकारों ने खाद, बीज, यूरिया हर किसी के लिए रुलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष हमसे तीन साल का हिसाब मांग रहा है और इन्होंने जो 68 साल जनता पर राज किया, उसका कोई हिसाब नहीं है।

उन्होंने कहा कि पहले जनता को गैस सिलेंडर के लिए घंटों लबी लाइन में लगना पड़ता था और अगर घर में कोई कार्यक्रम हो तो उसे कालाबाजारी से सिलेंडर खरीदने पड़ते थे, लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं हैं। आज न तो उपभोक्ताओं को लाइन में लगना पड़ रहा है और न ही ब्लैक में सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है।

इस मौके पर परिषद वाइस चेयरमैन संतराम बैसला, जिला पार्षद चंदन भुलवाना, बलबीर चेयरमैन, नेतराम सहरावत, राधेश्याम कालड़ा, प्रेम भारद्वाज, भगत ¨सह बैनीवाल, पवन कौशिक, पदम सौरोत मुख्य रूप से मौजूद थे।

-------

समाप्त

चंद्रप्रकाश गर्ग

21 सितंबर-17

chat bot
आपका साथी