कर्मचारियों का प्रर्दशन चौथे दिन भी रहा जारी

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री व बिजली मंत्री को पत्र भेजकर सरकार के आदेशों की पालना करने वाले कर्मचारियों के तबादले करवाने वाले विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने तथा किए गए तबादले के आदेशों को रद्द करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 08:19 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:19 AM (IST)
कर्मचारियों का प्रर्दशन चौथे दिन भी रहा जारी
कर्मचारियों का प्रर्दशन चौथे दिन भी रहा जारी

संवाद सहयोगी, होडल : बिजली चोरी पकड़ने वाले बिजली कर्मचारियों के राजनीति के तहत करवाए गए तबादलों का मामला अब जोर पकड़ता जा रहा है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री व बिजली मंत्री को पत्र भेजकर सरकार के आदेशों की पालना करने वाले कर्मचारियों के तबादले करवाने वाले विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने तथा किए गए तबादले के आदेशों को रद करने की मांग की है। कर्मचारी नेताओं ने बिजली निगमों के चेयरमैन शत्रुजीत कपूर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, ऊर्जा विभाग के एसीएस टीसी गुप्ता तथा बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र की प्रति भेजकर आगामी कार्रवाई की मांग की है।

होडल के विधायक पर बिजली चोरी पकड़ने वाले कर्मचारियों के तबादले के आरोप के साथ बिजली कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन के कारण विभागीय कार्यालयों में पिछले चार दिन से काम काज पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। बृहस्पतिवार को आयोजित धरने में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा, राजेश शर्मा, योगेश शर्मा, बनवारी लाल, योगराज दीक्षित, रमेश चंद्र, समुन खान, उदयबीर सिंह, वेदपाल तेवतियां, भागीरथ बेनीवाल आदि नेताओं ने अपने विचार रखे। सकंसं के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने इस मौके पर अधिकारियों तथा स्थानीय विधायक पर कई आरोप भी लगाए तथा सारे घटनाक्रम से अवगत कराया। प्रदर्शन में मुख्य रुप से टूरिज्म से देवेंद्र नंबरदार, पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन के नेता प्रताप फौजी, रनबीर वर्मा, खंड के पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह, एएचपीसी वर्कर यूनियन के नेता अशोक तेवतिया, भगवान सिंह, प्रदीप सैनी, नरेन्द्र सौरोत, जितेंद्र सिंह, प्रेम सहरावत, राशिद,रवि कुमार, हरिश चन्द्र, योगेश शर्मा, अनिल कुमार, रणसिंह, भूपेंद्र, युनिस खान, मनीश कुमार, मनीष वधवा, वेद प्रकाश, संजय बंसल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी