पराली न जलाकर खेतों की मिट्टी में मिलाएं: डीसी

जिले में खरीफ की फसलों की कटाई का कार्य प्रगति पर है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 04:52 PM (IST)
पराली न जलाकर खेतों की मिट्टी में मिलाएं: डीसी
पराली न जलाकर खेतों की मिट्टी में मिलाएं: डीसी

जासं, पलवल: जिले में खरीफ की फसलों की कटाई का कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि धान की फसल की कटाई करने वाले किसानों से बार-बार अनुरोध किया जा रहा है कि वह अपने फसल अवशेषों को न जलाकर खेतों की मिट्टी में मिलाएं, जिससे खेतों की उर्वरता बनी रहे व मित्र कीटों को किसी प्रकार का नुकसान न हो। वहीं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल के उपनिदेशक डा. महावीर सिंह का कहना है कि किसानों को पराली न जलाकर वातावरण को प्रदूषण से मुक्त करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना के समय में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

chat bot
आपका साथी