धतीर में हुई इंटर स्कूल योगासन प्रतियोगिता

जिला योग एसोसिएशन पलवल व योग समीति धतीर के संयोजन में इंटर स्कूल योगासन प्रतियोगिता का आयोजन धतीर के योग सेंटर में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 04:53 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 04:53 PM (IST)
धतीर में हुई इंटर स्कूल योगासन प्रतियोगिता
धतीर में हुई इंटर स्कूल योगासन प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, पलवल : जिला योग एसोसिएशन पलवल व योग समीति धतीर के संयोजन में इंटर स्कूल योगासन प्रतियोगिता का आयोजन धतीर के योग सेंटर में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन योगाचार्य गुरमेश के सानिध्य में हुआ। प्रतियोगिता के संयोजक कृष्ण आर्य वीर ने बताया की निर्णायक मंडल की भूमिका चंद्रपाल, विकास डागर, प्रदीप कुमार व संतलाल ने निभाई।

गांव के पूर्व सरपंच महाशय राधेलाल आर्य व खेमचंद कुंडू ने विजेताओं खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में यशपाल डागर, मास्टर सुंदर, कृष्ण आर्य, संत वीर, संसवीर आर्य व योगेश आर्य ने विशेष रूप से सहयोग किया।

प्रतियोगिता के परिणाम में पुरुष वर्ग में श्रेष्ठ योगी का खिताब भीम कुमार तथा उपविजेता कार्तिक रहे। महिला वर्ग में कुमारी पायल विजेता तथा मुस्कान उपविजेता रहीं। पांच से आठ वर्ष आयु वर्ग में तनिष्क आयुष कुमार, विधि नंदिनी नेहा व मोनिका विजेता रहीं।

इसी प्रकार आठ से 11 वर्ष में हर्ष नैतिक तन्वय, परी, रितु कुमारी व तनवी विजेता रहीं। 11 से 14 वर्ष में प्रशांत दीपेश कपिल, चिराग, पायल, मुस्कान व खुशी विजेता रहीं। 14 से 16 आयु वर्ग में भीम कुमार तेजपाल कार्तिक व सचिन विजेता रहे।

chat bot
आपका साथी