डा.जबर ¨सह को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

संस, पलवल : कृषि विशेषज्ञ डा.जबर ¨सह शनिवार को सेवानिवृत हो गए। उनको अनाज मंडी स्थित विभाग कार्यालय

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 07:54 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 07:54 PM (IST)
डा.जबर ¨सह को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

संस, पलवल : कृषि विशेषज्ञ डा.जबर ¨सह शनिवार को सेवानिवृत हो गए। उनको अनाज मंडी स्थित विभाग कार्यालय में सेवानिवृति पर विदाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप कृषि निदेशक डा.कर्म चंद थे। संचालन कृषि विशेषडा. डा.महावीर मलिक ने किया। इस अवसर पर डा.कर्म चंद ने डा.जबर ¨सह के सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि डा.जबर ¨सह ने अपने पद पर रहते हुए कृषि कार्यों में किसानों को प्रोत्साहित करने का काम किया है। इमानदारी वे उन्होंने अपने कार्यों को अंजाम दिया। डा.जबर ¨सह को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया तथा विभाग की तरफ से उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर प्रेमवीर पूनिया, डा.राजेश तोमर, सूर्य प्रकाश, नवीन डागर, महेश चंद्र गुप्ता, ओमबीर तोमर डा.सूरजभान, डा.यशपाल ¨सह तोमर, याकूब खान, डा.नरेश कुमार धनकड़, ओम प्रकाश छाबड़ा, जितेंद्र, विजय, सुंदर ¨सह, जोगेंद्र ¨सह, हितेश, पूरणलाल, भगत ¨सह, महेश चंद्र, प्रेमपाल, बिजेंद्र दलाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी