15 साल बाद नसीब होगा वार्ड 15 के निवासियों को पानी

पिछले कई सालों से पानी की बूंद की बूंद को तरस रहे वार्ड 15 के निवासियों को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की योजना के तहत अब पर्याप्त मात्रा में पीने को पानी मिल जाएगा। उपरोक्त वार्डवासियों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए विभागीय अधिकारियों ने संबंधित मंत्री के आदेशानुसार यहां नई पाइप लाइन बिछाई है। पाइप लाइन के माध्यम से लोगों को पानी पहुंचाने की कवायद शुरु हो चुकी है। बता दें कि शहर के वार्ड 15 में पिछले 15 सालों से पानी की समस्या चली आ रही है। वर्तमान में उपरोक्त वार्ड के हालात यह हैं कि यहां रहने वाले लोग या तो खारा पानी पीते हैं या फिर वो दूर दराज के के इलाकों से पानी लाकर पीने को मजबूर हैं। ऐसा नहीं है कि इस परेशानी को लेकर संबंधित विभाग को जानकारी नहीं थी। लेकिन विभागीय अधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Jun 2019 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jun 2019 06:50 AM (IST)
15 साल बाद नसीब होगा वार्ड 15 के निवासियों को पानी
15 साल बाद नसीब होगा वार्ड 15 के निवासियों को पानी

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका : पिछले कई सालों से पानी की बूंद की बूंद को तरस रहे वार्ड 15 के निवासियों को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की योजना के तहत अब पर्याप्त मात्रा में पीने को पानी मिल जाएगा। उपरोक्त वार्डवासियों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए विभागीय अधिकारियों ने संबंधित मंत्री के आदेशानुसार यहां नई पाइप लाइन बिछाई है। पाइप लाइन के माध्यम से लोगों को पानी पहुंचाने की कवायद शुरु हो चुकी है। बता दें कि शहर के वार्ड 15 में पिछले 15 सालों से पानी की समस्या चली आ रही है। वर्तमान में उपरोक्त वार्ड के हालात यह हैं कि यहां रहने वाले लोग या तो खारा पानी पीते हैं या फिर वो दूर दराज के के इलाकों से पानी लाकर पीने को मजबूर हैं। ऐसा नहीं है कि इस परेशानी को लेकर संबंधित विभाग को जानकारी नहीं थी। लेकिन विभागीय अधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं थे। लेकिन विभाग ने अब मंत्री के आदेश पर उन स्थानों पर पानी पहुंचाने की कवायद शुरू की है जहां वास्तव में लोगों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। विभाग के कनिष्ठ अभियंता समीउल्ला खान ने बताया कि वार्ड 15 में पेयजल आपूर्ति की लाइन बिछाई गई है। इसमें पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। यहां लोगों से अपने अपने कनेक्शन करवाने के लिए बोल दिया गया है। पाइप लाइन बिछाए जाने के बाद यहां से अब पानी की समस्या लगभग दूर कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी