स्कूलों में मोबाइल इस्तेमाल पर नपेंगे स्कूल हेड

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक कक्षाओं के साथ-साथ अब स्कूल कैंपस में भी मोबाइल प्रयोग नहीं कर पाएंगे। स्कूल में एंट्री करते ही शिक्षकों को मोबाइल फोन हेड के पास जमा करवाने होंगे..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 06:46 PM (IST)
स्कूलों में मोबाइल इस्तेमाल पर नपेंगे स्कूल हेड
स्कूलों में मोबाइल इस्तेमाल पर नपेंगे स्कूल हेड

जागरण संवाददाता, तावडू : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक कक्षाओं के साथ-साथ अब स्कूल कैंपस में भी मोबाइल प्रयोग नहीं कर पाएंगे। स्कूल में एंट्री करते ही शिक्षकों को मोबाइल फोन हेड के पास जमा कराने होंगे। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिले के शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश जारी किए हैं कि स्कूल मुखिया को स्टाफ के मोबाइल प्रयोग न करने का सर्टिफिकेट देना होगा। अगर सर्टिफिकेट देने के बाद भी स्कूल में कोई शिक्षक मोबाइल प्रयोग करता मिलता है तो स्कूल मुखिया के खिलाफ विभाग एक्शन ले सकता है। रिकार्ड दर्ज किया जाएगा

किसी काम के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन शिक्षक को पहले स्कूल हेड से इजाजत लेनी होगी। इसके लिए कारण सहित रजिस्टर में रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। अधिकारी करेंगे निरीक्षण

प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी औचक निरीक्षण कर यह जांच करेंगे कि इन आदेशों का पालन किया जा रहा है या नहीं? किसी भी तरह के उल्लंघन में निरीक्षण अधिकारी स्कूल हेड के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। अगर विद्यार्थियों या अभिभावकों से इस संदर्भ में कोई भी ठोस शिकायत मिली तो भी स्कूल हेड को स्पष्ट रूप से जवाबदेह ठहराया जाएगा। विभाग यूं आया एक्शन में

विभागीय उच्च अधिकारियों के पास विभिन्न माध्यमों से ये सूचना पहुंच रही थी कि काफी अध्यापक निजी इस्तेमाल के लिए पढ़ाने के दौरान कक्षाओं में मोबाइल फोन लेकर आ रहे हैं। यानि कि गत वर्ष दिए आदेशों का स्कूलों में सरेआम उल्लंघन हो रहा है। विभाग ने इसका मुख्य कारण स्कूल हेड का लचीला रवैया माना है। शिक्षण कार्य में बड़ी बाधा

अधिकांश अध्यापक पूरे दिन मोबाइल में मशगूल रहते हैं। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित तो होती ही है साथ ही बच्चों पर गलत असर पड़ता है। गौरतलब है कि इस सत्र में प्रदेश के सरकारी स्कूलों का बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट बेहद खराब आया है। इसलिए अब विभाग बच्चों की पढ़ाई में बाधा बनने वाले किसी भी कारक पर कोताही नहीं बरतना चाहता। शिक्षा विभाग का पत्र मिला है, जिसमें आदेश हैं कि सभी स्कूल हेड से उनके स्कूल में कोई भी अध्यापक मोबाइल नहीं लाने संबंधित प्रमाण पत्र लिया जाए। यदि स्कूलों में कोई अध्यापक मोबाइल का प्रयोग करता मिला तो उस पर विभागीय कार्रवाई होगी।

डॉ. दिनेश शास्त्री, डीईओ, नूंह।

chat bot
आपका साथी