मेरी भी इच्छा है मैं सीएम बनूं: राव इंद्रजीत सिंह

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर झिरका: केंद्रीय मंत्री एवं अहीरवाल के वरिष्ठ नेता राव इंद्रजीत सिं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 08:52 PM (IST)
मेरी भी इच्छा है मैं सीएम बनूं: राव इंद्रजीत सिंह
मेरी भी इच्छा है मैं सीएम बनूं: राव इंद्रजीत सिंह

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर झिरका: केंद्रीय मंत्री एवं अहीरवाल के वरिष्ठ नेता राव इंद्रजीत सिंह ने फिरोजपुर झिरका में आयोजित जनसभा के दौरान कहा कि हरियाणा का सीएम दक्षिण हरियाणा तय करता आया है और आगे भी दक्षिण हरियाणा ही तय करेगा। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर राव ने कहा कि कहा कि वह 40 साल से राजनीति में हैं। ये मेरी ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण हरियाणा की माग है कि मैं सीएम बनूं। राजनीति में सबके मन की इच्छा होती है कि वह सीएम बने। मेरी भी इच्छा है कि मैं प्रदेश का सीएम बनूं। जनसभा के दौरान पूरी तरह चुनावी मूड में नजर आए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले चुनावों में भले ही क्षेत्र की जनता ने उन्हें कम वोट दिए। लेकिन उन्हें इसका रंज कभी नहीं रहा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से कैसे जोड़ा जाए। राव ने स्पष्ट किया कि वह गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से ही अगला चुनाव लड़ेंगे।

सभास्थल पर लगे राव के समर्थन में नारे

जनसभा के दौरान सभास्थल से राव इंद्रजीत सिंह भावी मुख्यमंत्री के जमकर नारे लगे। केंद्रीय मंत्री ने नारे लगा रहे लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि भगवान आपकी यह इच्छा भी जरूर पूरी करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री जनसभा में उमड़ी भीड़ देखकर गदगद नजर आए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आभार जताते हुए आगामी चुनावों में जुट जाने का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी