अब तक नहीं बदले जर्जर तार, हादसे की आशंका

नगीना के गांव मोहलाका में काफी समय पहले लगाए गए बिजली के तार जर्जर हालत में हो चुके हैं जिससे गांव के लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 04:27 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 04:27 PM (IST)
अब तक नहीं बदले जर्जर तार, हादसे की आशंका
अब तक नहीं बदले जर्जर तार, हादसे की आशंका

संवाद सहयोगी, नगीना: नगीना के गांव मोहलाका में काफी समय पहले लगाए गए बिजली के तार जर्जर हालत में हो चुके हैं, जिससे गांव के लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। कई बार ये तार टूट कर जमीन पर गिर भी चुके हैं। गनीमत रही कि तब बड़े हादसे नहीं हुए।

ये तार कभी भी किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकते हैं। जागरूक ग्रामीणों ने इन तारों को बदलने के लिए बिजली निगम के एसडीओ को लिखित में शिकायत दी थी। उसमें बताया गया कि उनके गांव में काफी समय पहले बिजली के तार लगाए गए थे। इन तारों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि ये तार कभी भी टूट कर गिर सकते हैं और उससे बड़ा हादसा हो सकता है।

ग्रामीणों का कहना है कि ये तार आबादी वाले क्षेत्र से गुजर रहे हैं। कई बार इन टूटे तारों को जोड़ने के लिए बिजली निगम की टीम गांव में गई थी। तारों को जोड़ तो दिया था लेकिन बदले नहीं गए। गांव के अय्यूब नंबरदार, अफजल, ईसब, रमजान पूर्व सरपंच, सद्दीक, जब्बार, इसाक, उम्मर, नजीर, इलियास नंबरदार, यूनुस नंबरदार, इकबाल सहित दर्जनभर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीओ नगीना को देते हुए तारों को तुरंत बदलने की मांग की है।

गांव में बिजली गुल रहने से गांव के छात्रों पर भी बिजली गुल रहने से खास असर पड़ा है, क्योंकि बिजली गुल रहने से बच्चों की आनलाईन पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसके अलावा पानी के लिए भी लोगों को दूर-दराज तक भटकना पड़ता है। इसलिए बिजली निगम से लोगों की मांग है कि इन तारों को जल्द से जल्द बदला जाए, ताकि गांव में बिजली सुचारू रूप से चल सकेगी। मोहलाका गांव में जर्जर तारों को लेकर निगम गंभीर है। इसके लिए प्रक्रिया जारी है। इन तारों का एस्टीमेट बना लिया गया है। जल्द ही इन तारों को बदला जाएगा, ताकि इनसे किसी भी प्रकार का भय ना रहे।

- समीम अहमद एसडीओ, बिजली निगम नगीना

chat bot
आपका साथी