अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का दो दिन का अल्टीमेटम पूरा

यहां के गुरुग्राम-अलवर हाईवे सहित शहर के अन्य मुख्य मार्गो पर पसरे अतिक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को मुनादी कराकर दो दिन का अल्टीमेटम दिया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:49 PM (IST)
अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का दो दिन का अल्टीमेटम पूरा
अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का दो दिन का अल्टीमेटम पूरा

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका: यहां के गुरुग्राम-अलवर हाईवे सहित शहर के अन्य मुख्य मागरें पर पसरे अतिक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को मुनादी कराकर दो दिन का अल्टीमेटम दिया जा चुका है। प्रशासन द्वारा जारी की गई इस चेतावनी का समय सोमवार के दिन पूरा भी हो चुका है। अब ये देखना बाकी है कि प्रशासन इस बाबत कब तक कार्रवाई करता है। हालांकि नपा प्रशासन ने मंगलवार व बुधवार तक कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उधर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर दी गई चेतावनी का असर अवैध कब्जाधारियों पर तनिक भी नहीं दिख रहा है। रोजमर्रा की तरह सोमवार के दिन भी शहर के चारों तरफ अतिक्रमण ठीक ऐसे ही दिखाई दिया जैसे की लंबे समय से दिखाई दे रहा है।

बता दें कि शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। सरकारी भूमि पर दिन रात बढ़ रहे अवैध कब्जों को रोकने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं। इसी संदर्भ में शुक्रवार के दिन एसडीएम के आदेश पर शहरभर में मुनादी कराकर सरकारी तथा सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अवैध कब्जों को दो दिन के भीतर खाली करने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन इस चेतावनी का असर यहां दिखाई नहीं दिया है। हालांकि पालिका प्रशासन अतिक्रमण को लेकर कई बार मुनादी कराकर चेतावनी जारी कर चुका है। मुनादी के पश्चात कार्रवाई की जाती है। लेकिन कार्रवाई के कुछ ही समय बाद फिर से अतिक्रमण पसर जाता है।

इस बारे में एडवोकेट मोहम्मद इसाक, दीपक माथुर, अनिल कुमार, अन्नू जैन, शशीभूषण गांधी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर केवल खानापूर्ति कर अपना तथा लोगों का दिल बहलाता है। अगर इस संदर्भ में ठोस कार्रवाई की जाए तो शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सकता है। लेकिन स्थानीय प्रशासन की नीयत में खोट होने के चलते शहर में दिन रात अवैध कब्जे बढ़ते जा रहे हैं। जिसे स्थानीय प्रशासन खुली आंखों से देख रहा है।

chat bot
आपका साथी