यातायात सुरक्षा लाइट चालू होने से पहले ही टूटी

बड़कली चौक पर आए दिन लग रहे जाम को देखते हुए करीब तीन साल पहले शासन ने यातायात सुरक्षा बत्ती लगाई थी। लेकिन विभाग की अनदेखी के चलते इनको आज तक चालू नहीं किया गया। बिना चालू किए ही बत्तियां खराब हो गई है लेकिन इनका इस्तेमाल अभी तक नहीं हुआ। बत्तियों की हालत ये हो गई है कि कहीं से लोगों ने तार खींचे हुए है तो कहीं से बत्तियां उखाड़ी हुई है। यहां पर एक माह पहले बत्तियों का खंबा टूट कर जमीन पर गिर गया था लेकिन अभी इस खंबे को खड़ा तक नहीं किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 03:48 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 03:48 PM (IST)
यातायात सुरक्षा लाइट चालू होने से पहले ही टूटी
यातायात सुरक्षा लाइट चालू होने से पहले ही टूटी

संवाद सहयोगी, नगीना : बड़कली चौक पर आए दिन लग रहे जाम को देखते हुए करीब तीन साल पहले शासन ने यातायात सुरक्षा बत्ती लगाई थी। लेकिन विभाग की अनदेखी के चलते इनको आज तक चालू नहीं किया गया। बिना चालू किए ही बत्तियां खराब हो गई हैं, इनका इस्तेमाल अभी तक नहीं हुआ। बत्तियों की हालत ये हो गई है कि कहीं से लोगों ने तार खींचे हुए है तो कहीं से बत्तियां उखाड़ी हुई है। यहां पर एक माह पहले बत्तियों का खंबा टूटकर जमीन पर गिर गया था लेकिन अभी इस खंबे को खड़ा तक नहीं किया है।

बता दें कि बड़कली एक ऐसा चौक है कि यहां से जाने वाली गाड़ी तीन राज्यों को जाती है। यहां से होडल उत्तर प्रदेश, बडकली से राजस्थान तथा दिल्ली को गाड़ी जाती है। इससे इस चौक पर भारी भीड़ रहती है। इसलिए इन बत्तियों का यहां पर होना अति आवश्यक है। लेकिन विभाग व प्रशासन इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं देता है।

यात्री अजमत, कार्तिक, उमरदीन, कासिद, हारून, आसुबी, लज्जा, खतूनी आदि ने कहा कि इस चौक पर हमेशा जाम रहता है यह स्थिती इन बत्तियों के माध्यम से ही समाप्त की जा सकती है। इसलिए इन बत्तियों को चालू किया जाए। ट्रैफिक लाइट की समस्या के लिए उच्च अधिकारियों को जानकारी दी जाएगी। जल्द की इस समस्या के सुधार की दिशा में काम किया जाएगा।

- रणसिंह एएसआइ, कार्यकारी प्रबंधक यातायात

chat bot
आपका साथी