3 दिन की रिमांड पर है कुख्यात बदमाश जल्लू

50 हजार रुपये के इनामी बदमाश जल्लू को पुलिस ने रविवार को नूंह कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड दौरान आरोपित से पुलिस को कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। थाना प्रभारी वेदप्रकाश ने बताया कि जल्लू उर्फ जमालुदीन पुत्र रहमत निवासी गांव डालावास गुरुग्राम पुलिस से 50 हजार का इनामी बदमाश है। इस पर गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, झज्जर, रोहतक के अलावा महाराष्ट्र में लूट, हत्या का प्रयास, डकैती, गोकशी के अलावा कई अन्य वारदातों के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। 11 मुकदमों में इसकी गिरफ्तारी हो चुकी है व 12 मुकदमों में गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी। शनिवार शाम को जब पुलिस टीम आरोपित को गिरतार करने गांव डालावास पहुंची तो आरोपित ने पुलिस से बच निकलने को लेकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर देशी कट्टे से फायर किया। जिसमें

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Dec 2018 04:29 PM (IST) Updated:Sun, 02 Dec 2018 04:29 PM (IST)
3 दिन की रिमांड पर है कुख्यात बदमाश जल्लू
3 दिन की रिमांड पर है कुख्यात बदमाश जल्लू

जागरण संवाददाता, तावडू:

50 हजार रुपये के इनामी बदमाश जल्लू को पुलिस ने रविवार को नूंह कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपित से पुलिस को कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

थाना प्रभारी वेदप्रकाश ने बताया कि जल्लू उर्फ जमालुदीन पुत्र रहमत निवासी गांव डालावास गुरुग्राम पुलिस से 50 हजार का इनामी बदमाश है। इस पर गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, झज्जर, रोहतक के अलावा महाराष्ट्र में लूट, हत्या का प्रयास, डकैती, गोकशी के अलावा कई अन्य वारदातों के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। 11 मुकदमों में इसकी गिरफ्तारी हो चुकी है व 12 मुकदमों में गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी। शनिवार शाम को जब पुलिस टीम आरोपित को गिरफ्तार करने गांव डालावास पहुंची तो आरोपित ने पुलिस से बच निकलने को लेकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर देशी कट्टे से फायर किया। इसमें पुलिसकर्मी बाल बाल बचे। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से उसे काबू किया। रविवार को आरोपित जल्लू को नूंह कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है। इस दौरान आरोपित से कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। जहां-जहां इस आरोपित पर मुकदमे दर्ज हैं उन जिलों की पुलिस को भी सूचित किया जा रहा है।

-वेदप्रकाश, थाना प्रभारी, तावडू।

chat bot
आपका साथी