विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुले, कम रही उपस्थिति

कोरोना महामारी के बीच सोमवार से पुन्हाना खंड के 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी निजी व सरकारी स्कूल खुल गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 04:12 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:35 PM (IST)
विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुले, कम रही उपस्थिति
विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुले, कम रही उपस्थिति

संवाद सहयोगी, पुन्हाना: कोरोना महामारी के बीच सोमवार से पुन्हाना खंड के 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी निजी व सरकारी स्कूल खुल गए। स्कूल खुलने के साथ ही विद्यार्थी भी स्कूलों में पहुंचे, लेकिन उनकी संख्या काफी कम रही। वहीं स्कूलों में मास्क, थर्मल स्कैनर, सैनिटाइज से लेकर शारीरिक दूरी के नियम का भी पूरी तरह से पालन किया गया।

बता दें कि सरकारी निर्देशों का पालन करने की शर्त पर जिला प्रशासन ने 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 21 सितंबर से स्कूल खोलने के निर्देश दिए थे। इसका पालन करते हुए पुन्हाना खंड में सभी निजी व सरकारी स्कूल 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खुल गए। बच्चों की संख्या रही काफी कम

सरकारी निर्देशों में अभिभावकों की सहमति से बच्चों को स्कूल आने की अनुमति दी गई थी। इसके साथ ही करीब 70 प्रतिशत बच्चों को ही एक बार में स्कूल आने की अनुमति दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी स्कूल आने वाले बच्चों की संख्या काफी कम रही। निजी स्कूलों में मात्र 20 प्रतिशत विद्यार्थी पहुंचे तो सरकारी स्कूलों में यह संख्या मात्र 30 प्रतिशत तक ही रह गई। परिवहन की सुविधा नहीं, विद्यार्थी हुए हुए परेशान

निजी स्कूलों में परिवहन की सुविधा ना देने के नियम को लेकर बच्चों से लेकर अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके चलते जहां कुछ अभिभावक अपने वाहनों से बच्चों को स्कूल छोड़कर गए तो कुछ विद्यार्थी अन्य वाहनों का सहारा लेते हुए स्कूल पहुंचे। निर्देशों का पालन करते हुए खंड के सभी उच्चतर व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को खुलवा दिया गया है। स्कूलों में सभी निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। समय-समय पर निजी व सरकारी स्कूलों का निरीक्षण भी किया जा रहा है।

सद्दीक अहमद, खंड शिक्षा अधिकारी पुन्हाना

chat bot
आपका साथी