Mewat: आज खुलेगा जिला परिषद व पंचायत समिति के प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा

Mewat जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। जिले में जिला परिषद के 25 वार्डों एवं पंचायत समिति के 188 वार्डों के प्रत्याशियों का नतीजा आज मतगणना के उपरांत घोषित होगा।

By Om Prakash BajpaiEdited By: Publish:Sat, 26 Nov 2022 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 26 Nov 2022 07:08 PM (IST)
Mewat: आज खुलेगा जिला परिषद व पंचायत समिति के प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा
Mewat: आज खुलेगा जिला परिषद व पंचायत समिति के प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा : जागरण

नूंह, जागरण संवाददाता: रविवार को लंबे समय के बाद जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। जिले में जिला परिषद के 25 वार्डों एवं पंचायत समिति के 188 वार्डों के प्रत्याशियों का नतीजा आज मतगणना के उपरांत घोषित होगा।

बता दें कि 30 अक्टूबर को जिले में उत्साह और उल्लास के बीच जिला परिषद व ब्लाक समिति के चुनाव संपन्न हुए थे। जिले में 70 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। सबसे अधिक मतदान खंड तावडू में 76 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस त्योहार में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी अजय कुमार ने निर्देश दिए हैं कि सभी आरओ पंचायत समिति संबंधित खंड अनुसार जिप मतगणना की वार्ड अनुसार सूचना निर्धारित प्रपत्र में सहायक निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं एडीसी को उपलब्ध करवाएंगे। जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों को वे स्वयं तथा पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्यों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। किसी सभी भी व्यक्ति को मोबाइल, पेजर, आई पैड व अन्य उपकरण लेकर मतगणना हाल के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जिला परिषद नूंह के सभी 25 वार्डों की मतगणना रविवार, 27 नवंबर को प्रात: आठ बजे नूंह स्थित यासीन मेव डिग्री कालेज, आइटीआइ पुन्हाना, आइटीआइ पिनगवां, जैन कन्या महाविद्यालय फिरोजपुर-झिरका, माडल संस्कृति स्कूल तावडू व ब्लाक नगीना की मतगणना बीआइइटीएस नगीना में स्थापित मतगणना केंद्रों पर होगी। <ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत ने बताया पहले जिला परिषद सदस्यों तथा इसके बाद पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना करवाई जाएगी। मतगणना स्थल पर भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना स्टाफ को आवश्यक सामग्री मतगणना केंद्र पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। समय पर मतगणना शुरू करवाएं। कोई भी बिना पास के मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं करें। मतगणना एजेंट ईवीएम को छू न सके। मतगणना एजेंट मतगणना की पूरी प्रक्रिया देख सके उसके लिए व्यवस्था की जाए। एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि मतगणना के चलते जिले में धारा 144 लागू है। मतगणना केन्द्र के 200 मीटर के दायरे के अंदर कई पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। अलग-अलग जगहों पर नाके लगाए गए हैं। काउंटिंग एजेंट तथा प्रत्याशियों को जो आइकार्ड जारी किया गया है वे उसे जरूर लेकर आएं। बिना कार्ड के प्रवेश नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी