Mewat: चुनाव के बाद तीन गांवों में खूनी संघर्ष, एक्शन में पुलिस

Mewat पंचायत चुनाव होने के तुरंत बाद ही गांवों में झगड़ा होना शुरू हो गया है। इस संबंध में नगीना पुलिस ने कई लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि मतदान वाले दिन सांय घागस गांव में भारी झगड़ा हो गया था।

By Om Prakash BajpaiEdited By: Publish:Sat, 05 Nov 2022 05:13 PM (IST) Updated:Sat, 05 Nov 2022 05:14 PM (IST)
Mewat: चुनाव के बाद तीन गांवों में खूनी संघर्ष, एक्शन में पुलिस
Mewat: चुनाव के बाद तीन गांवों में खूनी संघर्ष, एक्शन में पुलिस : जागरण

मेवात, जागरण टीम: पंचायत चुनाव होने के तुरंत बाद ही गांवों में झगड़ा होना शुरू हो गया है। इस संबंध में नगीना पुलिस ने कई लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि मतदान वाले दिन सांय घागस गांव में भारी झगड़ा हो गया था। इसमें नगीना पुलिस ने करीब तीन दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं बृहस्पतिवार को अटेरना शमशाबाद गांव में 66 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा कंसाली गांव में 28 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

इन तीनों गांव के झगड़े में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। नगीना पुलिस पूछताछ के लिए लोगों को बुला रही है। मिली जानकारी के अनुसार कंसाली के उसमान, अल्ताफ हुसैन, तौफीक, हाजरदीन, साबिर, मत्तन उर्फ फते मोहम्मद, मुबीन सहित 28, घागस गांव के रासिद, रमदान, तारिफ, खालिद सहित करीब तीन दर्जन, अटेरना शमशाबाद के सकिल, इकबाल, सलीम, ताहिर सहित 66 लोगों को नामजद किया गया है।

जांच अधिकारी हरपाल, शुखबीर और सोहराब तीनों मामलों के जांच अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न धाराओं के अंतर्गत झगड़ा करने वाले लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल सभी गांवों में शांति बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी