अवैध खनन माफिया पर पुलिस का शिकंजा

पुलिस ने पल्ला गांव के अरावली क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीते दिनों से पल्ला गांव में सामने आए अवैध खनन को दैनिक जागरण ने अपने अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सौंख निवासी अख्तर पुत्र अय्युब की एक ट्रैक्टर-ट्राली व एक जेसीबी को जब्त कर लिया है। वहीं पल्ला गांव के साजिद पुत्र पहलू सापू पुत्र पहलू गूंगा उर्फ सुबेदार पुत्र भूरा मुब्बा पुत्र सफेदा इसराइल पुत्र ज्ञानी शौकत पुत्र ईसा जावेद पुत्र रशीद रशीद पुत्र अब्दुल फकरुद्दीन पुत्र ईसब निवासी पल्ला व जुबैर पुत्र रशीद निवासी टपकन के खिलाफ अवैध खनन के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अवैध खनन के इस संयुक्त अभिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Jun 2019 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jun 2019 05:47 PM (IST)
अवैध खनन माफिया पर पुलिस का शिकंजा
अवैध खनन माफिया पर पुलिस का शिकंजा

जागरण संवाददाता, नूंह :

पुलिस ने पल्ला गांव के अरावली क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीते दिनों से पल्ला गांव में सामने आए अवैध खनन को दैनिक जागरण ने अपने अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सौंख निवासी अख्तर पुत्र अय्युब की एक ट्रैक्टर-ट्राली व एक जेसीबी को जब्त कर लिया है। वहीं पल्ला गांव के साजिद पुत्र पहलू, सापू पुत्र पहलू, गूंगा उर्फ सुबेदार पुत्र भूरा, मुब्बा पुत्र सफेदा, इसराइल पुत्र ज्ञानी, शौकत पुत्र ईसा, जावेद पुत्र रशीद, रशीद पुत्र अब्दुल, फकरुद्दीन पुत्र ईसब निवासी पल्ला व जुबैर पुत्र रशीद निवासी टपकन के खिलाफ अवैध खनन के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अवैध खनन के इस संयुक्त अभियान में नूंह थाना प्रभारी बिजेंद्र कुमार, जिला माइनिग अधिकारी के अलावा जिला वनमंडल अधिकारियों की टीम ने मिलकर अवैध खनन स्थल का दौरा कर हालातों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके से दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई से अवैध खनन को रोकने के प्रति एक बार उम्मीद जगी है। अब देखना होगा कि आगामी समय में पुलिस द्वारा अवैध खनन पर किस तरह से शिकंजा कसा जाएगा।

.......

पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा गया है। जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली को भी जब्त किया गया है। वहीं दर्जनों लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे भी पुलिस का अभियान अवैध खनन के खिलाफ चलता रहेगा। लोग इस अभियान में पुलिस का सहयोग करें। हम अरावली की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है।

इंद्रजीत सिंह, डीएसपी नूंह।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी