रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि में आयुर्वेदिक दवाएं कारगर : डॉ.कमलकांत

आयुर्वेदिक औषधियां व घरेलू नुस्खे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में पूरी तरह से कारगर हैं। इससे हमारा शरीर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में सक्षम हो जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 06:08 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 06:08 PM (IST)
रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि में आयुर्वेदिक दवाएं कारगर : डॉ.कमलकांत
रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि में आयुर्वेदिक दवाएं कारगर : डॉ.कमलकांत

संवाद सहयोगी, पुन्हाना :

आयुर्वेदिक औषधियां व घरेलू नुस्खे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में पूरी तरह से कारगर हैं। इससे हमारा शरीर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में सक्षम हो जाता है। वहीं आयुर्वेदिक काढ़ा दिन में कम से कम एक बार पीने से व्यक्ति काफी हद तक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रह सकता है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आयुर्वेद के डॉ.कमलकांत ने बताया कि कोरोना के बाद लोगों की जीवनशैली में बदलाव आया है। हर कोई अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने में जुटा है, ताकि कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों से भी बच सके। प्रतिरोधक क्षमता के प्रति लोगों में तेजी से जागरूकता बढ़ी है। इससे कोरोना ही नहीं, कई अन्य बीमारियों को दूर किया जा सकता है। पहले जो लोग सुबह अपने दिन की शुरुआत कॉफी व चाय की चुस्की से करते थे, वह अब आयुर्वेदिक देसी काढ़ा खूब चाव से ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये उनकी जिदगी में बूस्टर का काम कर रहा है।

यह है काढ़ा बनाने की विधि :

आयुष मंत्रालय द्वारा बताई विधि के मुताबिक आसानी से काढ़ा बनाया जा सकता है। इसके लिए घर में जितने सदस्य हैं, उतना कप पानी लें और उसे चूल्हे पर उबालना शुरू करें। जब पानी गर्म हो जाए तो आंच धीमी करें और उसमें तुलसी पत्ता, दालचीनी, काली मिर्च, सौंठ, मुनक्का और गुड़ डाल दें। सभी सामग्रियों को डालने के बाद जब पानी खौलने लगे, तो इसे छान लें और इसमें नींबू निचोड़ दें। इस काढ़े को दिन में आप दो बार पी लें। इस काढ़े को पीने से आप कोरोना संक्रमण समेत कई अन्य बीमारियों से आसानी से लड़ने में सक्षम हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी