हनीट्रेप मामले को लेकर लोगों ने की पंचायत

गणमान्य लोगों ने पंचायत कर धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अमीर व इ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Oct 2017 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 05 Oct 2017 07:57 PM (IST)
हनीट्रेप मामले को लेकर लोगों ने की पंचायत
हनीट्रेप मामले को लेकर लोगों ने की पंचायत

गणमान्य लोगों ने पंचायत कर धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

अमीर व इज्जतदार लोग होते हैं गिरोह की पहली पसंद।

जागरण संवाददाता, पुन्हाना:

बढ़े शहरों की तर्ज पर उपमंडल के कस्बा पिनगवां में भी हनीट्रेप व वेश्यावृत्ति का धंधा जमकर पैर पसार रहा है। धंधे में लिप्त महिलाएं व उनके दलाल इज्जतदार व रहीश लोगों से फोन पर अपने जाल में फंसा रही हैं। कस्बे में लगभग दर्जन भर महिलाएं इस धंधे में शामिल हैं। जो कस्बे के चारों ओर लोगों को फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूलने का काम कर रही है। जिससे कस्बे व आस-पास के गावों के गणमान्य लोगों ने परेशान होकर इन महिलाओं और इनके साथ मिले हुए लोगों के खिलाफ एक पंचायत कर पुलिस प्रशासन से इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

पंचायत में शामिल ढाणा के सरपंच इसराइल ,जफरूद्दीन सरपंच झारपुड़ी, गंगवानी सरपंच, गुलदीन कुरैशी पिनगवां, आबिद खान, आशिफ हुसैन, मौलाना आबिद, हसन मोहम्मद सहित दर्जन भर गावों के लोगों ने बताया कि कस्बा पिनगवां के अकबरपुर रोड, रहपुआ रोड सहित आस-पास कुछ महिलाएं बाहर से आकर रहने लगी हैं। जिनके साथ कुछ व्यक्ति भी रहते हैं। यह महिलाएं वेश्यावृत्ति कर कस्बा पिनगवां का माहौल खराब कर रही हैं। जिससे इनके पास हर समय शराबी व अपराधी किस्म के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसी महिलाओं के दलालों की फेहरिस्त भी काफी लंबी है जो अमीर होने के साथ-साथ इज्जतदार लोगों के नंबरों को इन महिलाओं तक पहुंचाते हैं। फिर ये महिलाएं फोन कर उस व्यक्ति को अपने जाल में फंसा कर घर बुलाने पर मजबूर कर देती हैं। सूत्रों के अनुसार इस गिरोह में इन महिलाओं के साथ कुछ छुटभैया नेता भी शामिल हैं। जो लोगों को जाल में फंसाने के बाद फैसला भी कराते हैं। जिसके बाद फैसले की रकम को आपस में बंदरबांट की जाती है। वहीं प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न होने के चलते यह धंधा काफी फल-फूल रहा है।

chat bot
आपका साथी