गरीबों को वितिरत किया राशन

रक्षाबंधन और बकरीद को देखते हुए शुक्रवार को बड़ी संख्या में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को मेवात आरटीआइ मंच ने सूखा राशन बांटा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 06:12 AM (IST)
गरीबों को वितिरत किया राशन
गरीबों को वितिरत किया राशन

संवाद सहयोगी, नगीना: रक्षाबंधन और बकरीद को देखते हुए शुक्रवार को झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को मेवात आरटीआइ मंच ने सूखा राशन बांटा, जिससे ये गरीब भी हर्षोल्लास के साथ त्योहार मना सकें। समाज सेविका सबीला जंग, सामाजिक कार्यकर्ता राजुद्दीन व जान मोहम्मद ठेकेदार अटेरना ने बताया कि गरीबी के कारण त्योहार पर कोई भूखा न सोए इसीलिए झुग्गियों में रहने वाले सभी समुदाय के लोगों को राशन वितरित किया गया।

जान मोहम्मद ठेकेदार, मौलवी इरशाद, मुबारिक खान ने बताया कि संस्था मेवात आरटीआइ मंच एवं गालिब मौजी खान फाउंडेशन गरीबों की बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं। इन संस्थाओं ने रक्षाबंधन और बकरीद को देखते हुए राशन वितरित किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी