ड्राइविग लाइसेंस: शैक्षणिक योग्यता में छूट देने पर जताया सरकार का आभार

जागरण संवाददाता, नूंह: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा ड्राइविग लाइसेंस की पात्रता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 05:00 PM (IST)
ड्राइविग लाइसेंस: शैक्षणिक योग्यता में छूट देने पर जताया सरकार का आभार
ड्राइविग लाइसेंस: शैक्षणिक योग्यता में छूट देने पर जताया सरकार का आभार

जागरण संवाददाता, नूंह: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा ड्राइविग लाइसेंस की पात्रता में छूट के लिए मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन पर मुहर लगाने के बाद नूंह जिले में खुशी की लहर है। परिवहन मंत्री के इस फैसले के बाद नूंह जिले के 20 हजार से अधिक ड्राइवरों को अपने लाइसेंस दोबारा रिन्यू कराने का मौका मिलेगा और जो लोग आठवीं पास नहीं हैं, वे भी अपने नए लाइसेंस बनवा सकेंगे। सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम का नूंह के लोगों ने दिल से स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि भाजपा सरकार से जिले के ड्राइवर लंबे समय से मोटर व्हीकल एक्ट में शोधन की मांग कर रहे थे। जिस पर सरकार ने मुहर लगाकर उन्हें रोजगार दिया है। अब उनके सामने रोजी-रोटी कमाने का संकट नहीं रहेगा।

........

जिले में ड्राइविग अधिकतर लोगों का पेशा है। अरावली क्षेत्र होने के कारण अधिकतर युवा डंपर चलाने का कार्य करते हैं, लेकिन मोटर व्हीकल एक्ट में शिक्षा की शर्त लगाए जाने के बाद वे पूरी तरह बेरोजगार हो गए। उनके लाइसेंस रिन्यू नहीं हो पाए। उन्होंने विभाग के चक्कर बहुत काटे और सीएम से भी गुहार लगाई। अब उनको यह बड़ी खुशी मिली है। जिसके लिए हम मेवातवासी सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।

बीरपाल पंवार, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा।

..........

जिन घरों की रोजी-रोटी ड्राइविग से ही चलती है, उनके लिए सरकार ने यह बड़ी सौगात दी है। भाजपा सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के नारे को पूरा कर दिया है। इस फैसले से सरकार ने दिखा दिया है कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है। किसी के अधिकारों का हनन नहीं किया जा रहा है, बल्कि भाजपा लोगों को अधिकारों के साथ जिदगी जीनी का नया तरीका सिखा रही है।

गंगादान डागर, समाजसेवी।

........

जिले में बढ़ती बेरोजगारी को समाप्त करने की दिशा में यह सरकार का बहुत सराहनीय कदम है। जिसकी हम प्रशंसा करते हैं। मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन होने के बाद लोगों को शिक्षा की शर्त से राहत मिलेगी और जिले में दोबारा लाइसेंसों का नवीनीकरण व नए लाइसेंस बनने का कार्य शुरू हो पाएगा। सरकार का बेरोजगार हो चुके ड्राइवरों के लिए यह बहुत राहत भरा कदम है।

डा. सारीक हुसैन।

..........

भाजपा सरकार प्रदेश में लोगों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में काम कर रही है। पिछले पांच साल में रोजगारपरक युवाओं की संख्या में इजाफा भी हुआ है। मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करने का फैसला भी इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। जो गरीब परिवार ड्राइविग कर अपने घर का खर्चा चलाते थे, सरकार ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया है। उनके लिए रोजगार का नया मार्ग खोल दिया है।

गजराज लोहिया।

............

मोटर व्हीकल एक्ट में शोधन के बाद आठवीं फेल लोगों को भी लाइसेंस बनवाने का मौका मिलेगा। इससे जिले में रोजगारपरक लोगों की संख्या भी बढ़ेगी। सरकार के इस सराहनीय कदम पर हम मुख्यमंत्री मनोहर लाल व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने विशेष रूप से मेवात के ड्राइवरों के लिए यह कदम उठाया है।

रहीश खान, विधायक।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी