गाड़ी की लाइट टूटने पर पिता-पुत्र को पीटा

पीड़ित इरफान ने कहा कि लगभग एक महीने पहले आरोपित सलमु की पिकअप ने उसके चाचा के ट्रेक्टर में टक्कर मारी थी। जिस कारण पिकअप की लाइट टूट गई थी। हमारे द्वारा वह ठीक भी करा दी गई थी लेकिन इसके बावजूद भी सलमु ने उनके परिवार के साथ रंजिश रखी व इस घटना को अंजाम दिया। इस संदर्भ में पीड़ित इरफान द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 03:28 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 06:27 AM (IST)
गाड़ी की लाइट टूटने पर पिता-पुत्र को पीटा
गाड़ी की लाइट टूटने पर पिता-पुत्र को पीटा

संवाद सहयोगी, तावडू : तावडू शहर स्थित एक आरा मशीन संचालक पर दस नामजद आरोपितों व अन्य द्वारा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित इरफान ने इस संदर्भ में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए समस्त आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में अगली कार्रवाई में जुटी है।

पुलिस को दी शिकायत में इरफान पुत्र वली मोहम्मद निवासी धुलावट ने कहा है कि तावडू बाइपास पर उसकी आरा मशीन है। गत 10 अप्रैल को रात लगभग साढ़े आठ बजे उसके प्रतिष्ठान पर जुनैद उर्फ फौजी निवासी शिकारपुर आया व उसके बाद बिना वजह गाली गलौच करने लगा। जब मैंने गाली देने से ऐतराज किया तो उसने मुझे अंजाम भुगतने की धमकी दी।

उसने बताया कि कुछ ही देर में जुनैद अपने साथ सलमू, सद्दाम, साकिब, साकिर व मुस्तकीम पुत्र आसू निवासी गोगजाका व इसराइल, हमीद्र आमिर व शहजाद पुत्र अशरफ व अन्य निवासी गांव शिकारपुर को मौके पर लेकर आया। इरफान ने कहा कि उक्त समस्त लोगों ने उसके व उसके पिता के साथ जमकर मारपीट की। इन लोगों ने लाठी, डंडा, फरसा व देसी पिस्टल की बट से वार किया व उसकी जेब से 80 हजार रुपये भी निकाल लिए। झगड़े का शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर आए व बाप-बेटे की उक्त आरोपितों से जान बचाई। सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में वे उपचाराधीन हैं।

पीड़ित इरफान ने कहा कि लगभग एक महीने पहले आरोपित सलमू की पिकअप ने उसके चाचा के ट्रैक्टर में टक्कर मारी थी, जिस कारण पिकअप की लाइट टूट गई थी। हमारे द्वारा वह ठीक भी करा दी गई थी, इसके बावजूद सलमू ने उनके परिवार के साथ रंजिश रखी व इस घटना को अंजाम दिया। इस संदर्भ में पीड़ित इरफान द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने उक्त दस नामजद आरोपितों व अन्य के विरूद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है।

chat bot
आपका साथी