मधुमेह मुक्त भारत शिविर का आयोजन

संवाद सहयोगी, तावडू : भारत विकास परिषद के तत्वाधान में नगर की पुरानी अनाज मंडी में स्थित अग्रवाल धर्

By Edited By: Publish:Tue, 16 Jun 2015 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2015 06:32 PM (IST)
मधुमेह मुक्त भारत शिविर का आयोजन

संवाद सहयोगी, तावडू : भारत विकास परिषद के तत्वाधान में नगर की पुरानी अनाज मंडी में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में निरोग भारती मधुमेह मुक्त भारत शिविर का आयोजन 21 जून से 27 जून तक किया जाएगा। यह जानकारी शिविर के संस्था संयोजक लालचंद आर्य ने दी। उन्होंने लोगों से शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज के खान-पान व रहन-सहन की शैली में मधुमेह को बड़ी बीमारी बना दिया है। इस बीमारी को योग द्वारा ठीक किया जा सकता है। शिविर में भाग लेने के लिए पंजीकरण 20 व 21 जून को किया जाएगा। समिति व्यवस्था के चलते मात्र सौ रोगियों को ही पंजीकृत किया जाएगा।

21 जून से सुबह 5:30 से 7:00 बजे तक चलने वाले इस सात दिवसीय शिविर के पहले व आखरी दिन खून व वजन की जाच की जाएगी। इससे रोगी को सात दिन में किए गए योग का लाभ समझ में आ जाएगा। शिविर की व्यवस्था को भारत विकास परिषद तावडू अध्यक्ष विनोद गोयल व कार्यकर्ता चरण सिंह, जय सिंह, फतेहचंद, महेंद्र गोयल, सुनील जिंदल व रविकांत आदि अपना सहयोग दे रहे है।

chat bot
आपका साथी