एनडीए के परीक्षा परिणाम में यदुवंशी रहा अव्वल

यदुवंशी शिक्षा निकेतन के 58 विद्यार्थियों ने एनडीए नेशनल डिफेंस एकेडमी की लिखित परीक्षा में चयनित होकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Dec 2021 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 16 Dec 2021 07:02 PM (IST)
एनडीए के परीक्षा परिणाम में यदुवंशी रहा अव्वल
एनडीए के परीक्षा परिणाम में यदुवंशी रहा अव्वल

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

यदुवंशी शिक्षा निकेतन के 58 विद्यार्थियों ने एनडीए नेशनल डिफेंस एकेडमी की लिखित परीक्षा में चयनित होकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ज्ञातव्य हो कि ये सभी विद्यार्थी विद्यालय के नियमित छात्र हैं तथा इनकी कक्षा में अलग से तैयारी करवाई जाती है तथा साथ ही आगे की सफलता के लिए एसएसबी की तैयारी करवाने का प्रावधान किया गया है। एनडीए यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी भारतीय सशस्त्र सेना की एक संयुक्त सेना अकादमी है, जिसमें भारत के तीनों प्रमुख सेनाओं थल सेना, वायु सेना और नौ सेना के कैडेट्स को उनके संबंधित सेवा अकादमी के पूर्व कमीशन प्रशिक्षण में जाने से पहले एक साथ प्रशिक्षित किया जाता है। इसकी योग्यता बारहवीं पास है। जिसमें नौसेना व वायु सेना के लिए बारहवीं परीक्षा फिजिक्स व मैथमेटिक्स के साथ होना अनिवार्य है। इसके चयन में कई चरणों से गुजरना पड़ता है। साक्षात्कार अहम होता है जिसमें विद्यार्थी को मुख्य रूप से पांच दिन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। यह परीक्षा सेना की सर्वश्रेष्ठ परीक्षा मानी जाती है। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर क्षेत्र में अग्रगण्य स्थान बनाया। चयनित विद्यार्थियों में रोहित, आदित्य, आशीष, साहिल, दीपक, पूनम, गरिमा, वर्णिका, श्रुति, शुभम, लक्षित, वर्षा, योगेन्द्र, करीना, शीतल, नीरज, अंकित, मोहित, स्वाति, निक्की, विनय, अनुप, जयदेव, बोबी, लोकेश, अक्षित, सूरज, गौरव, अभिषेक, अरविन्द, संकल्प, जतिन, लोकेश, सुमित, हिमांशु, कुणाल, आकाश, विक्की, मनीष, सौरभ, हिमांशु, आदित्य, अनुज, अंकित, मनीष व दिपांशु का नाम मुख्यरूप से शामिल हैं। विद्यालय के उपप्राचार्य जितेन्द्र यादव ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। निदेशक विजय सिंह यादव ने कहा कि वास्तव में राष्ट्र सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और लगातार हमारे विद्यार्थी इस उत्तम सेवा की ओर अग्रसर हैं। यदुवंशी ग्रुप के वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव ने कहा कि मेडिकल व इंजीनियरिग के साथ-साथ विद्यार्थी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल रहते हैं जो क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने खुशी जाहिर की।

chat bot
आपका साथी