कोरेाना की जंग जीतकर लौटने पर किया सम्मान

सतनाली में कोरोना संक्रमित मिले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की रिपोर्ट 8 को नेगेटिव मिलने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 06:31 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 06:31 PM (IST)
कोरेाना की जंग जीतकर लौटने पर किया सम्मान
कोरेाना की जंग जीतकर लौटने पर किया सम्मान

संवाद सहयोगी, सतनाली :

सतनाली में कोरोना संक्रमित मिले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की रिपोर्ट 8 जून को नेगेटिव मिलने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्यकर्मी के घर पहुंचने पर उसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। स्वास्थ्य कर्मी के ठीक होकर घर लौटने पर राजपूत सभा प्रधान सवाई सिंह राठौड़ ने स्मृति चिह्न देकर उसका हौंसला बढ़ाया। सवाई सिंह ने कहा कि सजगता व सावधानी ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। स्वास्थ्यकर्मी सुनील कुमार गांव गांव जाकर दवा बांटने वाली मोबाइल टीम के सदस्य हैं तथा इस दौरान वे खुद संक्रमित हो गए। स्वास्थ्यकर्मी सुनील कुमार ने बताया कि विभाग व सरकार की ओर से उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान की गई तथा उनका हौंसला बढ़ाया गया। सुनील के परिजनों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए है तथा उनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। रिपोर्ट न आने तक सुनील कुमार को एहतियातन तौर पर परिजनों से दूर रहने की सलाह दी है।

chat bot
आपका साथी