सार्वजनिक कुओं से पानी भरने से रोकने की घटना ने पकड़ा तूल

थाना महेंद्रगढ़ के अंतर्गत गांव बलायचा में दबंगों द्वारा छुआछूत व जातीय भेदभाव के कारण अनुसूचित समाज की महिलाओं को कथित तौर पर सार्वजनिक कुआं से पानी भरने से रोकने घड़े फोड़ने व उन्हें जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गंभीर रूप से घायल करने का मामला तूल पकड़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:17 PM (IST)
सार्वजनिक कुओं से पानी भरने से रोकने की घटना ने पकड़ा तूल
सार्वजनिक कुओं से पानी भरने से रोकने की घटना ने पकड़ा तूल

संवाद सूत्र, महेंद्रगढ़: थाना महेंद्रगढ़ के अंतर्गत गांव बलायचा में दबंगों द्वारा छुआछूत व जातीय भेदभाव के कारण अनुसूचित समाज की महिलाओं को कथित तौर पर सार्वजनिक कुआं से पानी भरने से रोकने, घड़े फोड़ने व उन्हें जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गंभीर रूप से घायल करने का मामला तूल पकड़ गया है। इस मामले में सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति व भारतीय सामाजिक परिवर्तन संघ की सामूहिक बैठक महिला विग की प्रधान प्रेम यादव की अध्यक्षता में महिला विग की प्रदेश महासचिव रोशनी देवी के मोतीनगर स्थित निवास पर आयोजित की गई। बैठक का संचालन सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के जिला महासचिव व भारतीय सामाजिक परिवर्तन संघ के प्रदेश महासचिव बिरदी चंद गोठवाल द्वारा किया गया। बैठक में जातिगत भेदभाव से ग्रसित इस दर्दनाक घटना की घोर निदा की गई और इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए दोनों संस्थाओं द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री व अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन की प्रतियां उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में उनके पीए को भी सौंपी गई। संघर्ष समिति के जिला महासचिव व भारतीय सामाजिक परिवर्तन संघ के प्रदेश महासचिव बिरदी चंद गोठवाल ने आरोप लगाया कि गांव बलायचा में 03 अक्तूबर को सार्वजनिक कुआं से दबंगों द्वारा पानी ना भरने से रोकने पर हुए विवाद में अनुसूचित समाज की महिलाओं व परिजनों के घड़े फोड़ कर जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की गई और 04 अक्तूबर को पुन: घटना को अंजाम देकर लाठी डंडों से मारपीट कर पीड़ितों को गंभीर घायल कर दिया गया। पीड़ित घायलों को तुरंत उपचार के लिए महेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों को गंभीर अवस्था में रोहतक रेफर कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने दोषियों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। संघ की महिला विग की प्रदेश अध्यक्ष प्रेम देवी, प्रदेश महासचिव व राष्ट्रपति अवार्डी रोशनी देवी, प्रदेश कोषाध्यक्ष आशा पूनिया ने भी रोष प्रकट किया है। इस अवसर पर ममता यादव, सजना, बीपी पूनिया, रामानंद, समाज सेवी विजय सिंह, रमण राणा, सुरेश आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी