अस्पताल के ठेका कर्मचारियों को अगस्त माह का अभी तक नहीं मिला वेतन

नागरिक अस्पताल नारनौल में ठेके पर लगे कर्मचारियों को अभी तक अगस्त माह का वेतन नहींि मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:55 PM (IST)
अस्पताल के ठेका कर्मचारियों को अगस्त माह का अभी तक नहीं मिला वेतन
अस्पताल के ठेका कर्मचारियों को अगस्त माह का अभी तक नहीं मिला वेतन

सुदेश कुमार, नारनौल :

नागरिक अस्पताल नारनौल में ठेके पर लगे कर्मचारियों को अभी तक अगस्त माह का वेतन नहीं मिला है। जबकि सितंबर माह के 19 दिन बीत चुके हैं। जिससे ठेके पर लगे कंप्यूटर ऑपरेटर, स्वीपर, सफाई कर्मी, लिफ्ट ऑपरेटर, चतुर्थ श्रेणी व इलेक्ट्रिशियन आदि को अपने परिवार का पालन-पोषण करने में भारी परेशानी हो रही है। नागरिक अस्पताल में 140-150 के करीब ठेका कर्मचारी कार्यरत हैं। ठेका कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने सभी ठेका या नियमित कर्मचारियों को हर माह की सात तारीख तक वेतन देने की हिदायतें दी है, लेकिन यहां कर्मचारियों को कभी भी निर्धारित तिथि को वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही नहीं ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों को इएसआइ कार्ड भी जारी नहीं किए गए हैं। इस प्रकार उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

नागरिक अस्पताल में ठेके पर लगे कर्मचारियों की मानें तो उन्हें हर माह निर्धारित तिथि को वेतन नहीं मिल पाता है। कभी 10 तारीख तो कभी 15 तारीख तक वेतन डाला जाता है। वहीं अगस्त माह का वेतन अभी तक नहीं डाला गया है। निर्धारित तिथि को वेतन नहीं मिलने से उन्हें परेशान होना पड़ता है, क्योंकि घर खर्च जैसे बिजली-पानी व दूध आदि का भुगतान एक से सात तारीख तक ही करना पड़ता है, लेकिन समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण वे अपना भुगतान भी समय पर नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा अन्य जरूरी वस्तुओं की पूर्ति करना भी मुश्किल हो जाता है। अगर निर्धारित तिथि को वेतनमान मिल जाए तो वे पूरा माह अच्छी प्रकार से निकाल सकते हैं। ठेका कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन व ठेकेदार से निर्धारित तिथि को वेतनमान उनके खातों में डलवाने की मांग की है। ताकि उन्हें परिवार को पालन-पोषण करने में कोई परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी