स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 02:01 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 02:01 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क

जागरण संवाददाता, नारनौल :

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली है। पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर अस्थायी नाके लगाए गए है। इन नाकों से गुजरने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके। इसके अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा एजेंट द्वारा यात्रियों के सामान की तलाशी ली जा रही है। हर बार की तरह इस बार जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आइटीआइ मैदान नारनौल में आयोजित किया जाएगा। जिसमें कृषि मंत्री जेपी दलाल बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह कार्यक्रम के आस-पास व विभिन्न चौक व चौराहों पर अस्थायी नाके लगाए गए है। जिन पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इन नाकों पर पुलिस कर्मचारियों द्वारा आने-जाने वाले वाहन चालकों की गहनता से जांच की जा रही है। इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों की एक रिजर्व टुकड़ी को पुलिस लाइन नारनौल में हथियार लैस तैनात किया गया ताकि किसी प्रकार की अनहोनी होने पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की जा सके।

chat bot
आपका साथी