राज्यमंत्री ने किया चौपाल का उद्घाटन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने रविवार को चौपाल का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 06:49 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:49 PM (IST)
राज्यमंत्री ने किया चौपाल का उद्घाटन
राज्यमंत्री ने किया चौपाल का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, नारनौल :

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने रविवार को शहर के मोहल्ला दशमेश नगर के वार्ड नंबर 17 में सात लाख 72 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित वाल्मीकि चौपाल का उद्घाटन किया। इस मौके पर नगर परिषद चेयरमैन भारती सैनी व नगर पार्षद सरला यादव मुख्य रूप से उपस्थित थी। इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि नारनौल शहर में पिछले 5 वर्षों में अनेक विकास कार्य हुए हैं। जिससे नारनौल शहर की सूरत बदली है। उन्होंने कहा कि शहर के लिए विकास कार्य व योजनाएं तैयार की हैं इन योजनाओं के पूरे होने पर नारनौल शहर प्रदेश के विकसित शहरों में गिना जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में राष्ट्रीय राजमार्गों का होना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। नारनौल शहर को तीन-तीन राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ा गया है। जिससे नारनौल क्षेत्र में विकास व रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस अवसर पर वार्ड के लोगों द्वारा जर्जर हाल को ठीक करवाने व अन्य रखी। जिसे राज्यमंत्री ने जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नगर पार्षद मीना सोनी, रोहतास चेयरमैन, ईओ विजयपाल यादव, मदनलाल गोगिया, मंगल रईश व धर्मेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी