महापरिनिर्वाण दिवस समारोह छह को मनाया जाएगा

भारतीय संविधान के निर्माता नारी मुक्तिदाता बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस समारोह छह दिसंबर को प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:28 PM (IST)
महापरिनिर्वाण दिवस समारोह छह को मनाया जाएगा
महापरिनिर्वाण दिवस समारोह छह को मनाया जाएगा

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ :

भारतीय संविधान के निर्माता नारी मुक्तिदाता बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस समारोह छह दिसंबर को प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। उक्त विचार जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों को कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए संदेश देते हुए गांव व शहर के लोगों को संस्था के प्रधान सुंदर लाल जोरासिया ने कहें। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने अपने पूरे जीवनकाल में सर्व समाज के हित में कार्य किया है। उनके द्वारा किए गए कार्यों को संपूर्ण भारत में आज भी याद किया जाता है। डा. भीमराव आंबेडकर को कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने बाबा साहब को सिबल ऑफ नॉलेज का पुरस्कार से नवाजा गया था। वे संविधान के शिल्पकार थे। उनके आदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वह व उनकी टीम गांव-गांव का दौरा कर रहीं है।इस अवसर पर ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन रमेश खींची, हेडमास्टर ताराचंद, विकास गोडवाल, दाताराम जेई, मेनपाल, सुभाष चौहान हनुमान मेहरा, इंद्रजीत बागोतिया, शक्ति सिंह, रवि बौद्ध, सुरेश गोठवाल सहित समाज के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी