बाल विवाह कानून की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, नारनौल गांव आंतरी में सरपंच मनोज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कानूनी जागरू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Feb 2018 06:18 PM (IST) Updated:Mon, 26 Feb 2018 06:18 PM (IST)
बाल विवाह कानून की दी जानकारी
बाल विवाह कानून की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, नारनौल

गांव आंतरी में सरपंच मनोज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

इस मौके पर अधिवक्ता धर्मेश जोशी ने ग्रामवासियों से आह्वान किया कि रूढ़ीवादी विचार छोड़कर अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बाल विवाह नहीं करे। बाल विवाह एक अभिशाप व कानून अपराध है। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई से काउंसलर सुमन ने ग्रामवासियों को बाल मजदूरी, पोक्सो एक्ट, एकल अभिभावक पेंशन तथा जिले में चल रहे वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी दी उन्होंने बच्चों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1098 की के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दी। इस अवसर पर कानूनी स्वयंसेवक प्रेमलता ने बाल विवाह विरोधी समिति का गठन किया तथा ग्रामवासियों ने बाल विवाह न करने की शपथ ली। इस अवसर पर मनोज, धर्मबीर, राजबाला व गांव के अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी