अब आइएएस अधिकारी संभालेंगे नगर परिषद की कमान

नगर परिषद के हालात दुरुस्त करने के लिए अब नगर निकाय विभाग ने नई कवायद शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:17 AM (IST)
अब आइएएस अधिकारी संभालेंगे नगर परिषद की कमान
अब आइएएस अधिकारी संभालेंगे नगर परिषद की कमान

जागरण संवाददाता, नारनौल:

नगर परिषद के हालात दुरुस्त करने के लिए अब नगर निकाय विभाग ने नई कवायद शुरू कर दी है। इस कवायद के तहत आइएएस अधिकारी को बतौर आयुक्त कार्यभार सौंपा जा रहा है। इसी के तहत 2012 बैच के आइएएस अधिकारी जेके आभीर को नगर परिषद आयुक्त का जिम्मा सौंपा गया है। इससे एक ओर जहां नगर परिषद की कार्यप्रणाली में सुधार होगा, वहीं जिला उपायुक्त पर कार्य बोझ कम होगा। नगर निकाय का अधिकांश जनता के साथ संबंध होता है। इसलिए सरकार ने इस बार निगम आयुक्त का नया पद सृजित कर स्वतंत्र प्रभार दिया है, ताकि जनता से सीधा जुड़ाव हो और जनसमस्याओं का समाधान त्वरित किया जा सके। इस संबंध में जय किशन आभीर ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि जिम्मेदारी संभालने के बाद जनहित से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास प्राथमिकता के आधार पर होगा। इसके अलावा नगर परिषद की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों और पार्षदों को साथ लेकर विकासात्मक योजनाओं पर काम किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी