सरकार सर्वांगींण विकास के लिए कृतसंकल्प: यादव

जागरण संवाददाता, नारनौल शहर के सलामपुरा मोहल्ला के आर्य चौक का शुक्रवार को नारनौल ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jan 2018 04:20 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jan 2018 04:20 PM (IST)
सरकार सर्वांगींण विकास के लिए कृतसंकल्प: यादव
सरकार सर्वांगींण विकास के लिए कृतसंकल्प: यादव

जागरण संवाददाता, नारनौल

शहर के सलामपुरा मोहल्ला के आर्य चौक का शुक्रवार को नारनौल विधायक ओमप्रकाश यादव ने उद्घाटन किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद की चेयरपर्सन भारती सैनी मौजूद थीं।

कार्यक्रम में विधायक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सरकार प्रदेश के सर्वांगींण विकास के लिए कृतसंकल्प है। इसी के मद्देनजर गांवों में भी शहरों के नक्शेकदम पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मौजूद नगर परिषद के ईओ अभय ¨सह यादव, पार्षद सरला यादव, सुशीला देवी, मीना सोनी, कविता देवी, कृष्ण यादव, दिनेश सैनी, पवन सैनी, सचिन बंसल, प्रमोद तरेडिया, हंसराज चौहान, मोहन लाल शर्मा, हरीश कुमार, राजेन्द्र ¨सह आदि का पार्षद राजेन्द्र ¨सह उ़र्फ बिल्लू ने स्वागत किया। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन जेपी सैनी भी विशेष रूप से मौजूद थे। नागरिकों ने बताया कि इस चौक के निर्माण के लिए पिछली सरकार से कई बार गुजारिश की परंतु ध्यान नहीं दिया गया। समान काम-समान विकास की राह पर भाजपा सरकार ने इस चौक को पक्का करने की मंजूरी दी। कार्यक्रम में मंगल रहीश, वीरेंद्र ¨सह, बाबू सूरत ¨सह, सुखदेव, जगदीश कुमार हलवाई, सतीश कुमार, भूप ¨सह, राज कुमार, उमेश जांगिड़, योगेश जांगिड़, प्रदीप जांगिड़, महेंद्र अग्रवाल, चुन्नी लाल सैनी, धर्मदेव, संजय कुमार, श्याम लाल, अरुण कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी