वन माफिया कर रहा हरे पेड़ों की कटाई

सरकार एक तरफ जहां हर वर्ष पौधे लगाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं वहीं वन माफिया पेड़ काटने में लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:14 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:14 PM (IST)
वन माफिया कर रहा हरे पेड़ों की कटाई
वन माफिया कर रहा हरे पेड़ों की कटाई

संवाद सहयोगी, कनीना :

सरकार एक तरफ जहां हर वर्ष पौधे लगाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। वहीं दूसरी ओर खंड कनीना के विभिन्न गांवों में वन माफिया के साथ मिलीभगत कर हरे पेड़ों की कटाई कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार खंड गांव धनौंदा, खेड़ी, तलवाना, स्याणा, सेहलंग व अगियार के अलावा अन्य कई गांवों में वन माफिया हरे वृक्षों को काट कर रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्राली, ऊंटगाड़ी, रेहड़ी, पिकअप आदि के माध्यम से भरकर ले जाते हैं। जोकि नजदीक की आरा मशीनों पर बेच कर चांदी कूट रहे है। वहीं क्षेत्र के दरोगा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनका यहां से तबादला हो चुका है। धनौंदा गांव के दो लोगों की वन अपराध रिपोर्ट काट रखी है। वहीं वन जिला अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि उनकी टीम आए दिन क्षेत्र में धर पकड़ कर रही है। पेड़ काटने वालों पर जुर्माना भी कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा वन माफिया पर जो जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है वह कम है।

chat bot
आपका साथी