किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिलाने की मांग

जिला के प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण बैंक के चेयरमैन सुनील यादव ने किसानों की समस्याओं का हल करने को कहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 05:11 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 05:11 PM (IST)
किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिलाने की मांग
किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिलाने की मांग

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़: जिला के प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण बैंक के चेयरमैन सुनील यादव ने किसानों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। दक्षिण हरियाणा बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता केडी बंसल को ज्ञापन सौंपकर किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन मोटर बिल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमा कराने की छूट देने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए और लॉक डाउन की वजह से ऑफलाइन शुल्क नहीं जमा कराने की समस्या के चलते मांग की जा रही है। ऑनलाइन पोर्टल जो फिलहाल बंद हो चुका है उसकी समयावधि बढ़ाते हुए उसे फिर से खोलने की मांग की है। किसानों ने अनुमानित लागत की पूरी राशि बिजली बोर्ड को जमा करा दी है लेकिन मोटर की पेमेंट ऑनलाइन पोर्टल का लिक बंद होने की वजह से जमा नहीं हो पाई। बहुत से किसान इस दुविधा के कारण से ट्यूबवेल कनेक्शन लेने से वंचित रह गए हैं। उन्होंने सरकार से ऑनलाइन पेमेंट जमा कराने के लिए पोर्टल को फिर से चालू करने की मांग की है। ग्रामीण कृषि विकास बैंक के चेयरमैन सुनील यादव के साथ किसान महेंद्र सिंह, राजू मौडलाना, कंवर सिंह, महिपाल सिंह ,प्रमोद कुमार, नरेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी