नागरिकों को अब घर के नजदीक ही मिलेगी पासपोर्ट बनवाने की सुविधा

पासपोर्ट नियमों का सरलीकरण कर दिया गया है और अब अनाथ लोगों, साधुओं एवं तलाकशुदा महिलाओं को दिक्कत नहीं आएगी। नागरिकों को घर के नजदीक ही पासपोर्ट सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से देश के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 06:13 PM (IST)
नागरिकों को अब घर के नजदीक ही मिलेगी पासपोर्ट बनवाने की सुविधा
नागरिकों को अब घर के नजदीक ही मिलेगी पासपोर्ट बनवाने की सुविधा

जागरण संवाददाता, नारनौल : पासपोर्ट नियमों का सरलीकरण कर दिया गया है और अब अनाथ लोगों, साधुओं एवं तलाकशुदा महिलाओं को दिक्कत नहीं आएगी। नागरिकों को घर के नजदीक ही पासपोर्ट सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से देश के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं। ये जानकारी केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एवं पूर्व जनरल वीके ¨सह ने नारनौल के मुख्य डाकघर में देश के 232वें पासपोर्ट सेवा केंद्र के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह में दी।

उनके साथ सांसद चौ. धर्मवीर ¨सह, विधायक ओमप्रकाश यादव, एसडीएम जगदीश शर्मा, पासपोर्ट अधिकारी राजेंद्र ¨सह, भाजपा के प्रदेश सहप्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार मेहता, नारनौल नगर परिषद की चेयरपर्सन भारती सैनी, गुड़गांव जोन के डाकपाल अजय ¨सह चौहान, वरिष्ठ अधीक्षक सुरेश यादव एवं डाकघर के सहायक अधीक्षक जवाहर ¨सह, केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पहले जटिल नियमों के चलते कई वर्ग पासपोर्ट से वंचित रह जाते थे, लेकिन अब साधुओं को अपने गुरु का नाम लिखने की सुविधा दी गई है। अनाथ को अनाथालय द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र की सुविधा दी गई है तथा तलाकशुदा महिलाओं को अब पति नाम नहीं भरना पड़ता है। कुछ माह पहले भिवानी में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया था। अब सड़क मार्गो की कनेक्टिविटी को देखते हुए नारनौल में भी खोला गया है, जिससे 60-70 किलोमीटर दूर न जाना पड़े। पूर्व में आवेदन करने से पहले गजेटिड अफसर के हस्ताक्षर अनिवार्य थे, उस शर्त को खत्म कर दिया गया है। व्यक्ति का खुद का सत्यापन ही चल जाता है। पहले दलाल पासपोर्ट बनाने में भारी भ्रष्टाचार करते थे। अब पासपोर्ट ऑनलाइन है और अपने मोबाइल से भी आवेदन कर सकते हैं। अब देश में कई सेवा केंद्र ऐसे हैं, जहां 24 घंटे में पासपोर्ट मिल जाता है। इससे आम नागरिक की सरकार में आस्था बढ़ेगी और सरकारी तंत्र भी मजबूत होगा।

सांसद चौधरी धर्मवीर ¨सह ने कहा कि देश में महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र ऐसा है, जहां दो पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले गए हैं। इससे लोगों को दिल्ली या चण्डीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा और इससे व्यापारियों को बड़ा लाभ मिलेगा। विधायक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलना यहां की जनता के लिए हर्ष का विषय है। इसका बड़ा लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में पोस्टमास्टर ओमप्रकाश चंदेल, सिस्टम मैनेजर संदीप व पवन, रमेश तंवर, संजय सैनी, महेंद्र गौड़, संदीप संघी उर्फ टिर्री, विपिन अग्रवाल, पार्षद सुशीला, भाजपा मीडिया प्रभारी नरेंद्र झिमरिया, डॉ. सुनील यादव, महेश यादव व बबरूभान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी