मुख्यमंत्री आज राठीवास गांव आएंगे

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल नौ अगस्त बृहस्पतिवार को गांव राठीवास आएंगे। वे यहां बाबा भुरास्ता मंदिर में सुबह 9 बजे कांवड़ अभिषेक कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दीदी मां के नाम से विख्यात साध्वी ऋतम्भरा का भी दोपहर एक बजे महेंद्रगढ़ आने का कार्यक्रम है। वे बाबा भूरास्ता मंदिर में प्रवचन देंगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Aug 2018 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 08 Aug 2018 08:30 PM (IST)
मुख्यमंत्री आज राठीवास गांव आएंगे
मुख्यमंत्री आज राठीवास गांव आएंगे

जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़:

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल नौ अगस्त बृहस्पतिवार को गांव राठीवास आएंगे। वे यहां बाबा भुरास्ता मंदिर में सुबह 9 बजे कांवड़ अभिषेक कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दीदी मां के नाम से विख्यात साध्वी ऋतम्भरा का भी दोपहर एक बजे महेंद्रगढ़ आने का कार्यक्रम है। वे बाबा भूरास्ता मंदिर में प्रवचन देंगी।

मुख्यमंत्री सुबह नौ बजे सीधे राठीवास पहुंचेंगे। गांव के भुरास्ता मंदिर में महाशिवरात्रि पर कांवड़ चढ़ाने का कार्यक्रम होगा। शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा के अनुसार साध्वी ऋतंभरा का हरियाणा के होडल में प्रवेश करते ही भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे रेवाड़ी होते हुए महेंद्रगढ़ जयराम सदन पहुंचेंगी और बाबा भुरास्ता मंदिर पहुंचेंगी। वर्ष 2008 में भी साध्वी ऋतंभरा ने ही बाबा भुरास्ता मंदिर का उद्घाटन किया था। सीएम के कार्यक्रम को लेकर बैठक, दिए निर्देश

फोटो नंबर...24

जागरण संवाददाता, नारनौल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 9 अगस्त को जिले में कार्यक्रम को लेकर एसडीएम जगदीश शर्मा ने लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे कालेज में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से वे गांव राठीवास स्थित बाबा भुरास्ता मंदिर में जाएंगे। उनके साथ शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के अलावा विधायक भी मौजूद रहेंगे। इस पूरे रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध रहेगा। एसडीएम ने हेलीपैड पर पानी के छिड़काव व साफ-सफाई के लिए नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए। बिजली की आपूर्ति निरंतर रूप से रहे इसके लिए बिजली निगम के एक्सईएन को निर्देश दिए कि वे अपनी टीम को आज से ही तैनात कर दें तथा कार्यक्रम स्थल पर तारों का जायजा भी लें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित कार्यक्रम से पहले पहुंचें ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। इस मौके पर नगराधीश सुमित सिहाग के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे। भूरास्ता मंदिर में महिला-पुरुषों की अलग होगी बैठने की व्यवस्था

फोटो नंबर...36

जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़:

बाबा भुरास्ता मंदिर राठीवास में बृहस्पतिवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दीदी मां ऋतंभरा दोपहर 12 बजे बाबा भुरास्ता मंदिर राठीवास में पहुंचकर प्रवचन करेंगी। इससे पहले 9 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचेंगे। इस अवसर पर वित्त मंत्री कैप्टेन अभिमन्यु, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, समाज कल्याण मंत्री कृष्ण बेदी, डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, नांगल चौधरी के विधायक अभय ¨सह यादव आदि भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सतनाली मोड़ महेंद्रगढ़ से लेकर बाबा भुरास्ता मंदिर तक चार बड़े स्वागत गेट लगाएं जाएंगे। बाबा भुरास्ता मंदिर में 90 बाई 150 का व 60 बाई 75 के दो वाटरपु्रफ टैंट लगाए गए हैं तथा 20 बाई 40 का स्टेज बनाया गया है। करीब ढाई एकड़ में पार्किग की व्यवस्था की गई है। बेरिके¨टग लगाई गई है जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था होगी। इस दौरान जिला उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, एसडीएम विनेश कुमार, तहसीलदार सुखबीर ¨सह, 31वीं कावड़ लाकर चढ़ाने वाले शिक्षा मंत्री के अनुज भ्राता राजेन्द्र शर्मा, हरियाणा कर्मचारी चययन आयोग के सदस्य देवेन्द्र यादव, जिला बीजेपी प्रधान शिवकुमार महता, पूर्व जिला प्रमुख सुरेन्द्र कौशिक भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी