मुख्यमंत्री आज करेंगे ऑनलाइन सेवाओं व योजनाओं की लां¨चग

सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को 11 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर 22 अंत्योदय भवनों में ऑनलाइन सेवाओं व योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं नारनौल के लघु सचिवालय में नव निर्मित अंत्योदय-सरल केंद्र में हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव इस मौके पर मौजूद रहेंगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने बताया कि नारनौल में लघु सचिवालय में अंत्योदय भवन बनकर तैयार हो चुका है। सरल केंद्र पहले ही चल रहा है। ये दोनों ही भवन साथ-साथ ही बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Dec 2018 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2018 07:47 PM (IST)
मुख्यमंत्री आज करेंगे ऑनलाइन सेवाओं व योजनाओं की लां¨चग
मुख्यमंत्री आज करेंगे ऑनलाइन सेवाओं व योजनाओं की लां¨चग

जागरण संवाददाता, नारनौल :

सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को 11 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर 22 अंत्योदय भवनों में ऑनलाइन सेवाओं व योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं नारनौल के लघु सचिवालय में नव निर्मित अंत्योदय-सरल केंद्र में हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव इस मौके पर मौजूद रहेंगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने बताया कि नारनौल में लघु सचिवालय में अंत्योदय भवन बनकर तैयार हो चुका है। सरल केंद्र पहले ही चल रहा है। ये दोनों ही भवन साथ-साथ ही बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 11 बजे करनाल से पूरे राज्य के मुख्यालयों पर अंत्योदय व सरल केंद्र का वीडियो कांफ्रं¨सग के माध्यम से शुभारंभ करेंगे। वहीं स्थानीय स्तर पर इस जिले में हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर लघु सचिवालय नारनौल में नवनिर्मित अंत्योदय-सरल केंद्र में मौजूद रहेंगी। इस दिन मुख्यमंत्री अंत्योदय सरल हेल्पलाइन व पब्लिक फीडबैक आईवीआर, अंत्योदय सरल परफोरमेंस डैस बोर्ड व अधिकारियों के लिए अंत्योदय सरल मोबाइल एप की लां¨चग करेंगे। मुख्यमंत्री जिलों में मौजूद मुख्य अतिथियों से संक्षिप्त वार्तालाप करेंगे तथा संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम लगभग एक घंटे का रहेगा। इसके अलावा पूरे राज्य में 2 से 3 बजे तक उपमंडल स्तर व तहसील स्तर पर इन केंद्रों में सेवाओं की लां¨चग होगी। इसमें संबंधित जिलों के मंत्री व विधायक के अलावा उपायुक्त मुख्यातिथि होंगे।

chat bot
आपका साथी