जोनावास में की 79 मरीजों की निश्शुल्क ब्लड प्रेशर व मधुमेह की जांच

जागरण संवाददाता, नारनौल : रोटरी क्लब के तत्वावधान में अग्रवाल नर्सिंग होम के डॉ. चितरंजन मि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Apr 2018 03:37 PM (IST) Updated:Sun, 01 Apr 2018 03:37 PM (IST)
जोनावास में की 79 मरीजों की निश्शुल्क ब्लड प्रेशर व मधुमेह की जांच
जोनावास में की 79 मरीजों की निश्शुल्क ब्लड प्रेशर व मधुमेह की जांच

जागरण संवाददाता, नारनौल : रोटरी क्लब के तत्वावधान में अग्रवाल नर्सिंग होम के डॉ. चितरंजन मित्तल की ओर से साप्ताहिक निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की कड़ी में रविवार को 38वां जांच शिविर गांव जोनावास में लगाया गया। शिविर में 79 मरीजों की निश्शुल्क ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह की जांच की गई। अग्रवाल नर्सिंग होम के हितेंद्र मित्तल ने मरीजों की काउंस¨लग करते हुए बताया कि क्लब की ओर से 38 ऐसे शिविर लगाए चुके हैं, जिनमें कुल लगभग 3700 मरीजों की जांच की जा चुकी है। इनमें से करीब 340 लोग ब्लड प्रेशर के रोगी तथा 280 मधुमेह से ग्रस्त पाए गए। इन सभी मरीजों को उचित परामर्श देने के बाद अपनी निरंतर जांच करवाते रहने तथा उचित इलाज लेने की सलाह दी गई। साथ ही क्लब की ओर से अब तक करीब 71 जरूरतमंद मरीजों को एक महीने की निश्शुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई ।

क्लब के प्रधान डॉ. मनमोहन रावत ने डॉ चितरंजन मित्तल एवं दवाई उपलब्ध करवाने के लिए रोटेरियन प्रवीण संघी, विजय ¨जदल व हितेश वर्मा का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब की ओर से प्रवीण संघी, विजय ¨जदल, संजय गर्ग, राजकुमार चौधरी व गोपाल मित्तल ने भी सेवा कार्य में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी