संक्षिप्त खबरें:::बच्चों को स्टेशनरी बांटकर मनाया जन्मदिन

प्रयास बालाजी संगठन द्वारा चलाई जा रही झुग्गी पाठशाला में नांगल कालिया निवासी कृष्ण कुमार ने पुत्र आदित्य का जन्मदिन बच्चों को स्टेशनरी वितरित कर मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 04:24 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 04:24 PM (IST)
संक्षिप्त खबरें:::बच्चों को स्टेशनरी बांटकर मनाया जन्मदिन
संक्षिप्त खबरें:::बच्चों को स्टेशनरी बांटकर मनाया जन्मदिन

जासं, महेंद्रगढ़ : प्रयास बालाजी संगठन द्वारा चलाई जा रही झुग्गी पाठशाला में नांगल कालिया निवासी कृष्ण कुमार ने पुत्र आदित्य का जन्मदिन बच्चों में स्टेशनरी वितरित कर मनाया। इस दौरान पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली। संस्था सदस्य कृष्ण कुमार व दीपेंद्र सिंह ने कहा कि शास्त्रों में दान का विशेष महत्व बताया जाता है। हर समृद्ध व्यक्ति को यथासंभव दान करना चाहिए, ताकि समाज के गरीब आदमी भी मुख्यधारा में आ सके। संस्था सदस्य दीपक शर्मा व अजय सिगड़ा ने कहा कि कृष्ण बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने अपने पुत्र का जन्मदिन झुग्गी पाठशाला में मनाया। इस अवसर पर मनोज मेघनवास, अनूप रिवासा, प्रदीप यादव, मुकेश चौहान, संदीप भांडोर, मनोज तंवर व दीपांशु आदि मौजूद थे।

रोजगार प्लेसमेंट ड्राइव आज

जासं, नारनौल : जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 27 फरवरी की सुबह 10 बजे एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में मारूति सुजुकी प्लेटिनियम कंपनी भाग लेगी। इच्छुक पंजीकृत स्नातक व स्नात्तकोतर विद्यार्थीं 27 फरवरी को अपने योग्यता प्रमाणपत्रों की तीन फोटो कॉपी, रोजगार पंजीकृत कार्ड, बायोडाटा व कार्य अनुभव के साथ इस प्लेसमेंट ड्राईव में भाग लेकर लाभ उठा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी