49 वें दिन भी जारी रही हड़ताल

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की आंगनबाड़ी संयुक्त तालमेल कमेटी के आह्वान पर 49 वें दिन भी हड़ताल जारी रही। लघु सचिवालय नारनौल में धरना दिया गया। ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 10:24 PM (IST)
49 वें दिन भी जारी रही हड़ताल
49 वें दिन भी जारी रही हड़ताल

जागरण संवाददाता, नारनौल: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की आंगनबाड़ी संयुक्त तालमेल कमेटी के आह्वान पर 49 वें दिन भी हड़ताल जारी रही। लघु सचिवालय नारनौल में धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव संतोष ढिल्लो ने की।

तालमेल कमेटी हरियाणा के आह्वान पर सरकार के मंत्रियों, सांसद व विधायकों के कार्यालय पर घेराव कर प्रदर्शन की कड़ी में सांसद के कार्यालय पर प्रदर्शन कर उनके निजी सचिव को ज्ञापन सौंपा। निजी सचिव ने ज्ञापन सांसद तक पहुंचाने व मांगों की पैरवी का भरोसा दिलाया। केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाली मांगों के लिए शीघ्र समाधान का आश्वासन तथा राज्य सरकार से हुए समझौते की जानकारी लेकर समाधान करवाए जाने का आश्वासन दिया। धरने व प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला प्रधान मास्टर सूबे सिंह ने तालमेल कमेटी हरियाणा के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है। प्रदर्शन को जिला प्रधान मास्टर सूबे सिंह, प्रधान कृष्णा देवी, सचिव संतोष ढिल्लो, जिला सचिव छाजूराम रावत, बलजीत, राजकुमारी, कृष्णा कुमारी, माया, विजया यादव, राजवंती, सविता, लवली, सरला, आशा, सुरेश, मंजू, संतोष, पूजा यादव, प्रेमलता, लाजवंती, सुरेश, मनीषा, शारदा, समझकौर, दीपमाला, मनोज, कुसुम, मनीषा, कौशल्या, सुमन, समझकौर, कमलजीत, दयाकौर, पूजा यादव, भानवती, आरती, रोशनी, खुशमंता व सुमित्रा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। मानधन योजना के लिए 29 तक करें पंजीकरण

वि,नारनौल: किसानों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है, उन किसानों का प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का प्रीमियम हरियाणा सरकार भरेगी। इसके लिए किसान को मानधन डाट इन पोर्टल पर 29 जनवरी तक पंजीकृत करवाना होगा। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि किसान मानधन योजना के लिए अब तक जिले के 1777 किसान तथा राज्य के कुल 30 हजार किसानों को चिह्नित किया गया है। मेरी फसल मेरा ब्योरा पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य

वि,नारनौल: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. वजीर सिंह ने बताया कि किसान अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर 31 जनवरी तक किसान यह पंजीकरण स्वयं मोबाइल से या साझा सेवा केंद्र से करवा सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से किसानों की फसलों का बुआई से लेकर मंडियों में बिक्री तक मदद मिलेगी। इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसल के मुआवजे एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को बोई गई फसल का नाम, खेती का रकबा फसली महीना, बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर जैसी अनिवार्य जानकारी आनलाइन पोर्टल पर दर्ज करनी होगी। उन्होंने किसानों से आहवान किया कि संबंधित हलका पटवारी से मिलकर अपने खेत के सही किला नंबर में सही फसल दर्ज करना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी